Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sitaram Yechury on Corporate Tax Cut: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉरपोरेट टैक्स कम करने के फैसले पर भड़का विपक्ष, सीताराम येचुरी ने बताया स्कैंडल तो कांग्रेस ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन

Sitaram Yechury on Corporate Tax Cut: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉरपोरेट टैक्स कम करने के फैसले पर भड़का विपक्ष, सीताराम येचुरी ने बताया स्कैंडल तो कांग्रेस ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन

Sitaram Yechury on Corporate Tax Cut, Sitaram Yechury ne Corporate Tax me katauti ko btaya Ghotala: सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने सरकार के कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के फैसले को स्कैंडल बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार आरबीआई से पैसा छीन रही है और कार्पोरेट पर लुटा रही है. इतना ही नहीं बल्कि सीताराम येचुरी ने टैक्स कटौती पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम हाउडी मोदी! से टैक्स कटौती को जोड़ा. उन्होंने इस बारे में कई ट्वीट किए.

Advertisement
Sitaram Yechury on Corporate Tax Cut
  • September 20, 2019 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सीपीआई महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टैक्स कटौती को लेकर की गई घोषणाओं पर सवाल खड़े किया. उन्होंने इसका विरोध करते हुए इसे स्कैंडल बताया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम हाउडी, मोदी! से आज की घोषणाओं को जोड़ा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद ट्विटर पर सीताराम येचुरी ने इस पर सवाल उठाए. उन्होंने इसके खिलाफ कई ट्वीट किए और कहा, भारतीय रिजर्व बैंक से छीना गया 1.76 लाख करोड़ का धन मोदी सरकार द्वारा कॉरपोरेटों को ट्रांसफर कर दिया गया है, जिससे उन्हें 1.45 लाख करोड़ का अपफ्रंट मिला है. यह एक घोटाला है.

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, यह डिमांड में मदद नहीं करेगा. फ्रेंडली क्रोनियों को एक बोनस मिलता है, लेकिन लोगों के हाथ में कोई अतिरिक्त पैसा नहीं है. ग्रामीण मजदूरी इस सरकार के तहत गिर गई है और मनरेगा मजदूरी स्थिर है, नया मजदूरी कोड श्रमिकों को अधिक निचोड़ना चाहता है. उन्होंने कहा, जब हमें मांग को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों के हाथों में अधिक धन की आवश्यकता है, तो सरकार ने इसे कॉर्पोरेट्स को सौंप दिया. यह सबसे खराब पूंजीवाद है.

उन्होंने कहा, अमेरिका में हाउडी मोदी के प्रस्तावित तमाशे के लिए इस समय घोषणा की गई? विदेशी सटोरियों को भारी रियायतें. भारत आजादी के बाद अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और हमें जो कुछ भी मिल रहा है वह एक शानदार सरकार और सर्कस है.

वहीं कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा के बाद इसका विरोध करते हुए उनके घर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी शुक्रवार को ट्विटर पर सरकार के फैसले के खिलाफ अपना पक्ष रखा, उन्होंने पीएम मोदी के हाउडी, मोदी इवेंट के समय वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा पर सवाल उठाया. उन्होंने ट्विटर पर अपने एक ट्वीट में लिखा, वित्त मंत्री ने घोषणा पीएम मोदी के हाउडी मोदी इवेंट के समय पर ही की. पीएम अब कह सकते हैं, मैं टैक्सों का वादा करके टेक्सास आया हूं. क्या यह उनका ट्रम्प कार्ड है?

India Among Lowest Corporate Tax In World: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक फैसले से बदल गया बाजार का गणित, सबसे कम कॉरपोरेट टैक्स वसूलने वाले देशों में शामिल हुआ भारत, देखें दुनिया के टॉप 10 बिजनेस सेंटर्स की लिस्ट

Nirmala Sitharaman Corporate Tax Cut: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान कॉरपोरेट टैक्स में हुई कटौती, फैसले से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1600 प्वाइंट उछला

Tags

Advertisement