Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रेस सूचना ब्यूरो के नए डीजी होंगे सितांशु कर, 1 मई से संभालेंगे कार्यभार

प्रेस सूचना ब्यूरो के नए डीजी होंगे सितांशु कर, 1 मई से संभालेंगे कार्यभार

भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सितांशु कर पत्र सूचना कार्यालय (पीबाईबी) के अगले डायरेक्टर जनरल होंगे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अवर सचिव डी के चावला द्वारा आज जारी आदेश में कार को आकाशवाणी से स्थानांतरित कर पीआईबी में महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.

Advertisement
PIB chief Sitanshu Kar
  • March 9, 2018 11:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय सरकार की पब्लिसिटी विंग प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के नए चीफ का ऐलान हो गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, सितांशु कर पीआईबी के प्रमुख महानिदेशक बनेंगे. वे फ्रेंक नोरोन्हा की जगह लेंगे. साल 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद फ्रेंक नोरोन्हा ने पीआईबी प्रमुख का पदभार संभाला था. वे 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो जाएंगे. उनके रिटायर होने के बाद 1 मई से सितांशु कर पीआईबी प्रमुख का पदभार संभालेंगे.

सीतांशु कर सरकार की न्यूज सर्विस डिवीजन ऑल इंडिया रेडियो में महानिदेशक के रुप में तैनात थे. वे इससे पहले पीआईबी में भी रह चुके हैं. अब फिर से उन्हें पीआईबी में वापस बुलाया गया है. इससे पहले सितांशु कर लंबे समय तक डिफेंस मिनिस्ट्री प्रवक्ता के रुप में कार्य कर चुके हैं. वे 2005 से 2015 तक चार रक्षा मंत्रियों, प्रणव मुखर्जी, एके एंटनी, अरुण जेटली और मनोहर पर्रिकर के कार्यकाल के दौरान डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता रह चुके हैं.

आदेश के अनुसार दूरदर्शन समाचार की महानिदेशक इरा जोशी को आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उन्हें सितांशु कर के स्थानांतरण के कारण इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. सितांशु कर ने 2014 में नई सरकार की शुरुआत में पीआईबी की सोशल मीडिया सेल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पीआईबी केंद्रीय सरकार की पब्लिसिटी विंग है जो कि सरकार की नीतियों और घोषणाओं के बारे में सूचना जारी करती है. 

हरियाणाः VIP लोगों संग मंच पर दिखा रुचिका गिरहोत्रा यौन शोषण केस का दोषी पूर्व DGP एसपीएस राठौर, कार्रवाई की मांग

डिबेट के बीच में बीजेपी नेता ने कागज पर लिखकर दिया- मंदिर वहीं बनाएंगे

Tags

Advertisement