नई दिल्ली। संसद में बीजेपी सांसदों से धक्का-मुक्की कर बुरी तरह फंसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बचाव में बहन प्रियंका खुलकर सामने आईं हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि बीजेपी ने अमित शाह की खाल बचाने के लिए ये सब साजिशें रची हैं। मेरे भाई ने किसी को भी धक्का नहीं दिया है। मेरे सामने खड़गे जी को धक्का दिया गया था और वह गिर गए थे।
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी वालों ने जानबूझकर हमारे सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की है। वो खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे थे। खड़गे जी को जब उन्होंने धक्का दिया तो हमें लगा इससे उनका पैर टूट जाएगा। उनके चेहेर से साफ झलक रहा था कि उन्हें दर्द हो रहा है। 82 साल के हो चुके खड़गे जी के लिए बीजेपी वालों ने जैसा व्यवहार दिखाया है वो बहुत ही अशोभनीय है। प्रियंका ने कहा कि विपक्ष का प्रदर्शन बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था।
बता दें कि अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में गुरूवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस बीजेपी और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। ओडिशा की बालासोर लोकसभा सीट से सांसद प्रताप सारंगी इस धक्का-मुक्की में चोटिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो बाद में उनके ऊपर जा गिरा।
इसके अलावा नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल उनके बहुत करीब आकर खड़े हो गए हैं, जिससे वह बहुत असहज हो गईं। फांगनोन ने कहा कि राहुल ने उन्हें धमकी भी दी है।
गौरतलब है कि यह सारा बवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुआ। दरअसल, शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में बीआर अंबेडकर को लेकर बयान दिया था, जिस पर विपक्ष भड़क गया है। विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे।
खड़गे के आरोप पर शाह का करारा जवाब, संविधान और अंबेडकर विरोधी कांग्रेस पार्टी
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…