उत्तर प्रदेश. Singhu Border murder : एक साल से भी ज़्यादा वक़्त से चला आ रहा किसान आंदोलन धीरे-धीरे जनता के बीच विवाद का विषय बनाता चला जा रहा है. एक और किसान राजधानी समेत देश की तमाम जगहों पर लगातार धरना और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सरकार भी तीनों कृषि कानूनों को […]
उत्तर प्रदेश. Singhu Border murder : एक साल से भी ज़्यादा वक़्त से चला आ रहा किसान आंदोलन धीरे-धीरे जनता के बीच विवाद का विषय बनाता चला जा रहा है. एक और किसान राजधानी समेत देश की तमाम जगहों पर लगातार धरना और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सरकार भी तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेना चाहती. किसान और सरकार की इस उठा-पटक के बीच आंदोलन में हिंसा ने अपनी जगह बना ली है.
मामला गाज़ीपुर बॉर्डर का हो या फिर लखीमपुर हिंसा कांड ये वे तमाम जगह है जहां इस आंदोलन ने बेगुनाह किसानों की निर्ममता से जान ले ली है. इसी क्रम में आज सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मंच के पास युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. आज सुबह ही युवक का शव बरामद हुआ है और हत्या का आरोप निहंग सिखों पर लगाया जा रहा है, युवक की पहचान बलवीर सिंह के रूप में हुई है.
बता दें कि किसान संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंघु बॉर्डर पर युवक की हुई बेरहमी से हत्या का आरोप निहंग सिखों पर लगाया है. इस पर किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाला का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि इस घटना के पीछे निहंग सिख हैं, उन्होंने इस बात को भी मान लिया है. निहंग सिख ने आंदोलन कर शुरुआती दिनों से ही हमारे लिए समस्या खड़ी कर रखी है.