Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Singhu Border murder case : सिंघु बॉर्डर हत्याकांड में आरोपी निहंग सरबजीत सिंह का सरेंडर

Singhu Border murder case : सिंघु बॉर्डर हत्याकांड में आरोपी निहंग सरबजीत सिंह का सरेंडर

उत्तर प्रदेश. सिंघु बॉर्डर हत्याकांड ( Singhu Border murder case ) में आरोपी निहंग सरबजीत सिंह ने सरेंडर कर दिया है. सरबजीत ने हत्या की ज़िम्मेदारी अपने सर ली है. फिलहाल, आरोपित से पुलिस की पूछताछ जारी है. बता दें की तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन करने बैठे हैं, […]

Advertisement
Singhu Border murder case
  • October 15, 2021 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तर प्रदेश. सिंघु बॉर्डर हत्याकांड ( Singhu Border murder case ) में आरोपी निहंग सरबजीत सिंह ने सरेंडर कर दिया है. सरबजीत ने हत्या की ज़िम्मेदारी अपने सर ली है. फिलहाल, आरोपित से पुलिस की पूछताछ जारी है. बता दें की तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन करने बैठे हैं, इसी बीच आज सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मंच के पास युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. आज सुबह ही युवक का शव बरामद हुआ है और हत्या का आरोप निहंग सिखों पर लगाया जा रहा है, युवक की पहचान बलवीर सिंह के रूप में हुई है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने निहंग सिखों पर लगाया था हत्या का आरोप

बता दें कि किसान संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंघु बॉर्डर पर युवक की हुई बेरहमी से हत्या का आरोप निहंग सिखों पर लगाया था. इस पर किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाला का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि इस घटना के पीछे निहंग सिख हैं, उन्होंने इस बात को भी मान लिया है. निहंग सिख ने आंदोलन कर शुरुआती दिनों से ही हमारे लिए समस्या खड़ी कर रखी है. इसके बाद आरोपी निहंग सरबजीत सिंह ने सरेंडर कर दिया है. उन्होंने पूरी हत्या का इलज़ाम अपने सर पर लिया है.

 

यह भी पढ़ें :

IPL 2021 final match : आईपीएल ट्रॉफी पर किसका होगा कब्ज़ा, चेन्नई V/S कोलकत्ता, किस टीम को मिलेगा जीत का खिताब

Who Are The Nihangs किसे कहते हैं निहंग, आम सिखों से पृथक कैसे?

 

Tags

Advertisement