सिद्धू मूसेवाला: सिंगर को 4 राज्यों के 8 शूटरों ने किया था छलनी, हुई पहचान

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस ने एक बड़ा दावा किया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस हत्याकांड से जुड़े 8 शूटरों की पहचान कर ली हैं. इसमें 2 शूटर महाराष्ट्र, दो हरियाणा, तीन पंजाब और एक राजस्थान का रहने वाला है। अधिकारियों के मुताबिक ये सभी शूटर लॉरेंस […]

Advertisement
सिद्धू मूसेवाला: सिंगर को 4 राज्यों के 8 शूटरों ने किया था छलनी, हुई पहचान

Girish Chandra

  • June 7, 2022 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस ने एक बड़ा दावा किया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस हत्याकांड से जुड़े 8 शूटरों की पहचान कर ली हैं. इसमें 2 शूटर महाराष्ट्र, दो हरियाणा, तीन पंजाब और एक राजस्थान का रहने वाला है। अधिकारियों के मुताबिक ये सभी शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं। इन शूटरों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने आस-पास के राज्यों के पुलिसनल की मदद ली और आगे भी सहयोग की बात कही है. अभी भी पंजाब पुलिस गैंगस्टरों की तलाश में हरियाणा-पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र में छापेमारी कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग उन्हें मिल चुके हैं। शूटरों ने हत्या को कैसे अंजाम दिया, वे लोग कहां से आये और कैसे भागे। इन सब की जानकरी पुलिस को मिल चुकी है. पकड़े गए शूटरों में तरनतारन का मनप्रीत मनु व जगरूप सिंह रूपा, बठिंडा का हरकमल उर्फ रानू, सोनीपत का प्रियव्रत फौजी व मनजीत भोलू, महाराष्ट्र के पुणे का सौरव महाकाल व संतोष जाधव और राजस्थान के सीकर का सुभाष बनौदा शामिल है। पंजाब पुलिस ने सभी शूटरों की तस्वीर पब्लिक डोमेन में जारी कर दी है. पुलिस को शक है कि इन्हीं शूटरों ने 29 मई को मानसा में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने ये भी बताया कि सभी शूटर तीन दिन पहले कोटकपूरा हाइवे पर इकट्ठा हुए थे। इनके साथ 2 और लोग भी शामिल थे। फ़िलहाल उनकी पहचान की जा रही है.

फैन बनकर रेकी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने सिरसा के कालांवाली के संदीप उर्फ केकड़ा को फैन बनकर सिद्धू मूसेवाला की रेकी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान संदीप उर्फ केकड़ा ने पुलिस को बताया कि वो 2 लोगों के साथ सिद्धू के घर गया था, इनमें से एक उसका दोस्त निक्कू और बठिंडा का शूटर केशव था। कुछ दूरी पर उन्होंने केशव को उतार दिया। इसके बाद वे दो (निक्कू, संदीप उर्फ केकड़ा) फैन बनकर सिंगर के घर गए, जहां उन्होंने चाय पी और करीब 45 मिनट तक रुके। अंत में जाते वक़्त उन्होंने सिंगर के साथ सेल्फी भी ली और थार की फोटो भी खींची।

इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो CCTV में कैद हो गया था. ये फुटेज सिंगर की हत्या से करीब 15 मिनट पहले का है. वापस जाते वक़्त केकड़ा ने निक्कू और केशव को उतार दिया, जो अपने दूसरे साथियों के साथ कोरोला गाड़ी में सवार हो गए और खुद मोटरसाइकिल लेकर निकल गया । पंजाब पुलिस को शक है कि संदीप उर्फ केकड़ा ने ही रेकी कर मूसेवाला की मुखबिरी की है। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि संदीप नशे का आदि था और उसपर कई मामले दर्ज भी है. वहीं केकड़ा का दोस्त निक्कू भी कई आपराधिक गैंग के साथ जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement