बंबीहा गैंग के आरोप के बाद सिंगर मनकीरत का बयान, कहा इस हत्या में मेरा कोई मैनेजर शामिल नहीं

पंजाब। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब दूसरे पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का नाम सामने आ रहा है. गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग ने मनकीरत औलख पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला कि हत्या कराने के पीछे मनकीरत का हाथ शामिल है. इन आरोपों के बीच में मंगलवार को मनकीरत सोशल मीडिया पर सामने आए और एक वीडियो मैसेज के जरिए उन्होंने अपनी सफाई दी. मनकीरत ने कहा कि मूसेवाला की मौत से मुझे बहुत दुख पहुंचा है. मनकीरत ने अपने वीडियो में कहा कि मेरा मैनेजर सचिन ने मूसेवाला की हत्या में शामिल  नही है.  बता दें कि मूसेवाला का रविवार शाम को मानसा के गांव जवाहरके में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।

मनकीरत बोले- मै सिंगर अपनी मेहनत से बना

बता दें कि मनकीरत ने अपने बयान में आगे कहा कि मूसेवाला हमारे बीच नहीं रहा है, उसकी मृत्यु बहुत दुखदायी है. किसी जवान बेटे का मां-बाप से दूर होना बहुत दुख दायक होता है. मूसेवाला पंजाबी इंडस्ट्री का मान था। उन्होंने बताया कि मूसेवाला का कोई मैनेजर नहीं था। मनकीरत ने कहा कि मै किसी गैंगस्टर ग्रुप का नहीं हूं। मै जो भी हूं, अपनी मेहनत से हूं. मुझे डर नहीं है कि कोई मुझे मार दे।

बंबीहा ग्रुप ने लगाए थे आरोप

गौरतलब है कि बंबीहा ग्रुप ने आरोप लगाते हुए कहा कि मूसेवाला हत्याकांड के पीछे मनकीरत का हाथ है। मनकीरत गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है. वह पैसे वाले सिंगर्स की इन्फॉर्मेशन लॉरेंस गैंग को देता है. जिसके बाद वह फिरौती वसूलते हैं. गौंडर गैंग ने भी मनकीरत की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

aulakhmankirat aulakhmankirat aulakh latest newsmankirat aulakh new newsmankirat aulakh newsmankirat aulakh news todaymankirat aulakh threatmankirat aulakh threat newsmankirat aulakh threatsmankirt aulakhmankirt aulakh latest newsmankirt aulakh livemankirt aulakh new songmankirt aulakh news todaymankirt aulakh songsmankirt aulakh threatmankirt aulakh threatenedsidhu moosewalathreat to mankirat aulakhthreat to mankirt aulakh
विज्ञापन