मुंबई। मशहूर सिंगर केके के अचानक निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। फिल्म, राजनीति और खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने सिंगर के निधन पर दुख जताया है और श्रद्धांजलि दी है। दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी केके के निधन पर शोक जताया है।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने केके के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि हमारे समय के एक शानदार सिंगर को खोना बेहद दुख देने वाला है। केके के परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी सहानुभूति।
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी केके निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि बेहद ही खूबसूरत आवाज और म्युजिक ने हमें हमेशा इमेशनल किया है। मेरी उनके (केके) प्रिय जनों के प्रति सहानुभूति है।
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने केके के निधन पर लिखा कि कोलकाता में कार्यक्रम के दौरान बीमार पड़ने के बाद उनके निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। ये जीवन कितना नाजुक है। मेरी उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केके के निधन पर अफसोस जताते हुए एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि केके के आकस्मिक निधन से मैं बेहद स्तब्ध और दुखी हूं। मैंने केके की पत्नी से बात की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंगर के पार्थिव शरीर को दमदम एयरपोर्ट पर बंदूकों से सलामी दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक जिस होटल में केके रूके हुए थे। उसका नाम ओबरॉय होटल है। खबरों के मुताबिक कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मुरलीधर शर्मा इनवेस्टिगेशन करने होटल में पहुंचे गए हैं।
गौरतलब है कि सिंगर केके की मौत पर पश्चिम बंगाल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए है। घोष ने कहा कि जिस तरह से सिंगर के कार्यक्रम का आयोजित किया गया था वो सही नहीं है। पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केके की मौत की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में क्षमता से ज्यादा भीड़ थी और वहां एसी भी बंद था।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…