• होम
  • देश-प्रदेश
  • Sidhu Moosewala: सिंगर ने टैटू पर कही थी ये बात, हत्या के बाद हो रही सच

Sidhu Moosewala: सिंगर ने टैटू पर कही थी ये बात, हत्या के बाद हो रही सच

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने अपने गानो में जो बात कही थी, वो अब उनकी हत्या के बाद सच होते हुए दिख रही है. एक गाने में सिद्धू मुसेवाला ने ‘जवानी में जनाजा’ उठने वाली बात कही थी, जो सच हुई. उन्होंने ये बात 295 सांग में कही थी. कुछ लोगों ने 295 को […]

Sidhu Moosewala
inkhbar News
  • June 7, 2022 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने अपने गानो में जो बात कही थी, वो अब उनकी हत्या के बाद सच होते हुए दिख रही है. एक गाने में सिद्धू मुसेवाला ने ‘जवानी में जनाजा’ उठने वाली बात कही थी, जो सच हुई. उन्होंने ये बात 295 सांग में कही थी. कुछ लोगों ने 295 को देखकर कहा कि सिंगर को पहले ही अपनी मृत्यु की तारिख पता था. ऐसा इसलिए क्योंकि सिंगर की हत्या 29 मई और साल के 5वें महीने में हुई थी. अब सिंगर ने टैटू को लेकर जो बात कही थी, वो सच होते हुए नजर आ रही है.

 

सिद्धू मूसेवाला का साल 2020 में नवंबर में 22-22 (बाई-बाई) गाना आया था. इस गाने में उन्होंने कहा था मूसेवाला जट नइयो मिटना, पाइयां टैटूआं नाल बाहां खुनिया. इसका मतलब है मूसेवाला जट नहीं मिटेगा, उसके टैटुओं से बाहें (हाथ) भरे हुए हैं. सिंगर की मौत के बाद से कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. एक व्यक्ति ने तो उनके अंतिम संस्कार से पहले ही सिंगर का टैटू बनवा लिया था. वहीं उनकी मृत्यु के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम या फेसबुक सिंगर की वीडियो से भर गया है. हर अगला वीडियो सिद्धू मूसेवाला का है. वायरल वीडियो तीन तरह की है-

 

1- पहली वो वीडियोज जो सिंगर की हत्या के पहले के है. दूसरे ऐसे वीडियो जो हत्या के बाद है. तीसरी ऐसे हैं जिनमें लोग अपने तरीके से सिद्धू को याद कर रहे हैं. इसमें से कुछ वीडियो तो ऐसे है, जिसमें लोगो ने सिद्धू मुसेवाला का परमानेंट टैटू अपने हाथ में बनवाया है.

https://www.instagram.com/reel/CeN_cBLjR2O/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/reel/CeLdXlQAcHK/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/reel/CeWDKN7l_b0/?utm_source=ig_web_copy_link

 

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस