Singapore: लंदन से सिंगापुर आ रही फ्लाइट की उड़ान में गंभीर टर्बुलेंस के कारण एक व्यक्ति की मौत, 30 घायल

नई दिल्ली: खराब मौसम की वजह से लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान में गंभीर टर्बुलेंस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गए. वहीं इस संबंध में सिंगापुर एयरलाइंस के अधिकारियों ने कहा कि सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट SQ321 हीथ्रो हवाई अड्डे से सिंगापुर के रास्ते में थी, इस दौरान जब उड़ान में उसे टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. जिसके चलते फ्लाइट को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.

वहीं इसको लेकर एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि बोइंग 777-300ER विमान 18 क्रू मेंबर्स और 211 यात्रियों के साथ लंदन से सिंगापुर जा रहा था तभी इसकी आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. एयरलाइन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल को हर संभव सहायता प्रदान करना है. सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा कि चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए हम थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों से बात कर रहे हैं और सहायता के लिए बैंकॉक में एक टीम भेज रहे हैं.

क्या होता है एयर टर्बुलेंस?

आपको बता दें कि एयर टर्बुलेंस उस कहते हैं जब उड़ान के दौरान विमान पर पड़ने वाले हवा के दबाव से रफ्तार में आए अचानक बदलाव को एयर टर्बुलेंस कहते हैं. विमान पर पड़ने वाले हवा के दबाव से विमान ऊपर-नीचे हिलने लगता है. एयर टर्बुलेंस में विमान में बैठे यात्रियों को हल्के झटके से लेकर तेज झटके महसूस हो सकते हैं. ऐसे में फ्लाइट को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो जाता है. इस दौरान विमान का दुर्घटना भी हो सकती है.

यह भी पढ़े-

24 साल की लड़की का 38 साल बड़े ‘अंकल’ पर आया दिल, बन गई तीसरी बीबी

Tags

aircraftairlineBangkokcrew memberemergencyemergency landingFlightpassengersSingapore AirlinesSuvarnabhumi airportTurbulence
विज्ञापन