नई दिल्ली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग (Silkyara Tunnel Rescue) में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा चुका है। सुरंग से बाहर आते ही सभी मजदूरों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता कर कई […]
नई दिल्ली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग (Silkyara Tunnel Rescue) में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा चुका है। सुरंग से बाहर आते ही सभी मजदूरों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता कर कई घोषणाएं की हैं। सीएम ने ऐलान किया है कि सभी मजदूरों को एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा जाएगा। साथ ही बाबा बौखनाग का मंदिर बनेगा।
रेस्क्यू ऑपरेशन (Silkyara Tunnel Rescue) के सफल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उनसे बात की है और लगातार मामले की जानकारी ले रहे थे। उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया। इसके साथ ही सीएम धामी ने ऑपरेशन में लगे सभी लोगो का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियां इस अभियान में लगी हुई थीं। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि वे आने वाले समय में उत्तराखंड के सभी टनल की समीक्षा करेंगे। सीएम ने फिर सभी मजदूरों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: 17 दिनों का इंतजार हुआ खत्म, बाहर निकाले गए मजदूर
इस प्रेस वार्ता में सीएम धामी ने यह ऐलान किया कि सभी 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा जाएगा। साथ ही सीएम ने बौखनाग बाबा का मंदिर बनाने की भी घोषणा की।