पटना/नई दिल्ली: कोलकाता में हुए रेप कांड से पूरे देश में उबाल आया हुआ है। ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और मर्डर मामले में नेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक खुलकर बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कहा कि महिलाओं के साथ बर्बरता करने वाले को फांसी मिलनी चाहिए […]
पटना/नई दिल्ली: कोलकाता में हुए रेप कांड से पूरे देश में उबाल आया हुआ है। ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और मर्डर मामले में नेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक खुलकर बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कहा कि महिलाओं के साथ बर्बरता करने वाले को फांसी मिलनी चाहिए ताकि उनके अंदर डर पैदा हो। ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया, जहां 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करके खुरपी से उसकी हत्या कर दी गई। अपराधी ने बच्ची के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी।
जानकारी के मुताबिक अपराधी ने खुरपी से बच्ची का दोनों ब्रेस्ट काट दिया। उसके प्राइवेट पार्ट पर 50 से ज्यादा वार किया गया है। पुलिस को बॉडी के आस पास मांस के टुकड़े मिले। पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपी पहले से 2 पत्नियों का पति और 3 बच्चों का बाप है लेकिन फिर भी उनकी बच्ची से शादी करना चाहता था। इंकार करने पर घर में घुस आया और बंदूक की नोक पर उसे उठा ले गए। आरोपी संजय राय घटना के बाद से अपने पूरे परिवार के साथ फरार है।
आपको बता दें कि बच्ची रविवार रात में घर से अगवा की गई थी लेकिन अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। बिहार सरकार ने मामले में संज्ञान नहीं लिया है। कोलकाता घटना को लेकर एनडीए के बड़े नेता चाहे वो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हो या एलजेपी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान लगातार मीडिया में आकर बाइट दे रहे हैं। ममता बनर्जी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर रहे हैं लेकिन उन्होंने बिहार के घटना पर एक भी ट्वीट नहीं किया है।
बिहार में विपक्ष भी पूरी तरह से सोया हुआ है। तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट करके खानापूर्ति कर दी है लेकिन बाकी सब खामोश है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। मीडिया कोलकाता की घटना को लेकर तो हाय तौबा मचा रखी है लेकिन बिहार में दलित लड़की के साथ हुए रेप पर ध्यान नहीं दे रही। पिछले कुछ दिनों से कई ऐसी घटनाएं हुई है, जो बिहार सरकार पर सवालिया निशान उठा रही लेकिन नीतीश बेबस और लाचार मालूम पड़ते हैं।
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस: 17 अगस्त से देशभर में 24 घंटे की डॉक्टरों की हड़ताल का ऐलान