Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sikka Builder Bankrupt: आम्रपाली के बाद सिक्का बिल्डर पर शुरू हुई दिवालिया प्रक्रिया, इस तारीख तक जमा करवाएं क्लेम

Sikka Builder Bankrupt: आम्रपाली के बाद सिक्का बिल्डर पर शुरू हुई दिवालिया प्रक्रिया, इस तारीख तक जमा करवाएं क्लेम

Sikka Builder Bankrupt: नोएडा में बिल्डरों पर शिकंजा कसा जा रहा है. सबसे पहले आम्रपाली बिल्डर पर दिवालिया प्रक्रिया की गई थी. आम्रपाली के दिवालिया घोषित होने के बाद जेपी बिल्डर और अब सिक्का बिल्डर पर भी दिवालिया प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए सिक्का में घर खरीदने वालों को अंतिम तारीख से पहले अपना क्लेम भरना होगा.

Advertisement
Sikka Builder Bankrupt
  • January 29, 2019 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नोएडा. कुछ समय से आम्रपाली बिल्डर पर दिवालिया प्रक्रिया चल रही थी जिसके बाद आम्रपाली दिवालिया घोषित किया गया और उसके अटके फ्लैट्स बनाने की जिम्मेदारी सरकारी कंपनी को दी गई. आम्रपाली के बाद से नोएडा में बिल्डरों पर शिकंजा कस गया. आम्रपाली के बाद जेपी जैसे कई बिल्डरों पर दिवालिया प्रक्रिया शुरू की गई. इनमें एक नाम सिक्का बिल्डर का भी शामिल हो गया है. अब सिक्का बिल्डर पर भी दिवालिया प्रक्रिया शुरू हो गई है.

  1. सिक्का की दिवालिया प्रक्रिया के लिए इंटेरिम रेजॉलूशन प्रोफेशनल, आईआरपी नियुक्त कर दिया गया है. इसके लिए अनूप कुमार को आईआरपी नियुक्त किया गया है. साथ ही सिक्का में घर खरीदने वालों को कहा गया है कि वो 9 फरवरी तक अपना क्लेम फॉर्म भरकर आईआरपी को जमा करवा दें.
  2. बता दें कि क्लेम जमा होने के बाद 6 महीने तक आईआरपी, अनूप कुमार सिक्का के सभी प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे. इसके बाद सिक्का बिल्डर पर आगे की दिवालिया प्रक्रिया की जाएगी. हालांकि अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि ये प्रक्रिया किस मामले में शुरू की गई है.
  3. जानकारी के मुताबिक कंपनी अभी तक 6 मिलियन स्कावयर फीट का काम पूरा कर चुकी है. कहा गया है कि अभी कंपनी एक साल में 3 मिलियन स्कावयर फीट पर काम भी खत्म करने का दावा कर रही है. कंपनी ने दावा किया है कि आगे के 3 सालों में कंपनी 15 मिलियन स्कावयर फीट का काम पूरा कर लेगी. बता दें कि ये सभी दावे कंपनी की वेबसाइट पर किए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि वो एक लाख परिवारों के लिए घर तैयार कर रहे हैं.

NBCC on Amrapali Flats: आम्रपाली फ्लैट खरीदारों को सुप्रीम कोर्ट का तोहफा, एनबीसीसी पूरा करेगा अटके फ्लैट्स का काम

Amrapali Flats: रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली का फर्जीवाड़ा, 1 रुपये वर्ग फुट के हिसाब से बेचे फ्लैट, ड्राइवर-चपरासी के नाम पर 23 कंपनियां

Tags

Advertisement