Balasore Train Accident: CBI ने सील किया सिग्नल JE का घर, पूछताछ के बाद से लापता

बालासोर: इस समय CBI ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे की जांच में जुटी है. जहां सोमवार को सीबीआई ने सोरो सेक्शन सिग्नल जेई का घर सील कर दिया है. बालासोर स्थित सोरो में किराए के घर में सपरिवार रहने वाले सिग्नल जेई इस भीषण दुर्घटना के बाद से अपना घर पर मौजूद नहीं था. उसका परिवार भी घर पर मौजूद नहीं है. एजेंसी ने सिग्नल जेई से पहले ही पूछताछ की थी जिसके बाद से वह लापता है.

292 यात्रियों की हो चुकी है मौत

बहनागा में हुई इस भीषण दुर्घटना के बाद सिग्नल जेई और उसका परिवार किराये के मकान से लापता है. ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक कुल 292 लोगों की जान जा चुकी है. CBI ने अपनी जांच के दौरान सिग्नल JE से अज्ञात स्थान पर पूछताछ की थी. 16 जून को जांच के बाद से CBI की टीम बालासोर से निकली थी. जिसके बाद CBI की टीम एक बार फिर अचानक बालासोर लौटी जहां सिग्नल JE का घर खाली मिला. इसके बाद किराए के इस मकान को सील कर दिया गया.

सील किया गया स्टेशन

बता दें, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच 6 जून से शुरू हुई थी. इस मामले में पहले ही CBI ने FIR दर्ज़ कर ली थी. इसके बाद जांच एजेंसी इस मामले में शामिल हुई. हादसे के बाद जांच एजेंसी ने इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करने का अंदेशा जताया था.

इस मामले में जांच एजेंसी ने सिस्टम ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई थी साथ ही अधिकारियों से भी पूछताछ की गई थी. इस मामले की जांच में रेल सुरक्षा और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है. जांच की शुरू करते ही सीबीआई ने ‘लॉग बुक’, ‘रिले पैनल’ और अन्य उपकरण जब्त कर स्टेशन को सील कर दिया था. जानकारी के अनुसार रिले इंटरलॉकिंग पैनल को भी सील कर दिया गया था जिससे कर्मचारी की सिग्नल प्रणाली तक पहुंच बंद हो गई है. इतना ही नहीं बहानागा स्टेशन पर कोई भी सवारी या मालगाड़ी ट्रेन का रुकना भी बंद कर दिया गया है.

 

Tags

Balasorebalasore train accidentBalasore Train Accident: CBI ने सील किया सिग्नल JE का घरCBIOdishaOdisha Train AccidentSignal JESignle JE of Balasore train accident ran away form his houseSoro Sectionपूछताछ के बाद से लापता
विज्ञापन