Signature Bridge Accidents: सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से लेकर अब तक 3 लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है. आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ब्रिज पर हादसे इसलिए हुए क्योंकि न तो उस पर दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए और न ही बाकी काम पूरा हुआ.
नई दिल्ली. दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर अब तक 3 लोगों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है. दो मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत के बाद शनिवार को एक बाइक सवाल डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. लगातार हो रहे हादसे के बाद सिग्नेचर ब्रिज पर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक बोर्ड लगाया है, जिसमें कहा गया है कि यह ब्रिज रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक बचे हुए कार्यों के लिए बंद रहेगा, लिहाजा लोग वजीराबाद पुल का इस्तेमाल करें. इसे लेकर दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला.
उन्होंने बोर्ड की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, आज सिग्नेचर ब्रिज पर यह बोर्ड लगाया गया है. मैंने उद्घाटन के दिन कहा था कि बिना काम पूरा हुए उद्घाटन किया गया है. न ट्रायल हुआ और न ही दिशा सूचक बोर्ड लगे, ना केबल टेस्ट किए गए. तीन मौत के बाद सच सामने आया. उनके इस ट्वीट को अब तक 433 लोगों ने रीट्वीट और 811 लोगों ने लाइक किया है. कमेंट्स में लोगों ने अरविंद केजरीवाल को तीन मौत का जिम्मेदार तक बताया. यूजर्स ने कहा कि केजरीवाल सरकार को क्रेडिट लेेने की जल्दी थी, लिहाजा पुल का जल्दी उद्घाटन किया गया.
आज Signature Bridge पर ये बोर्ड लगाया हैं
मैंने उद्घाटन के दिन कहा था बिना काम पूरा हुए उद्घाटन किया गया हैं
ना ट्रायल हुआ, ना दिशा सूचक बोर्ड लगे, ना केबल टेस्ट किये गए
तीन मौत होने के बाद सच सामने आया pic.twitter.com/NRm9cFsq4R
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 25, 2018
सिग्नेचर ब्रिज पर हो रहे हादसों से मैं बेहद चिंतित हूँ।सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली की शान है। मेरी सभी लोगों से अपील है, ख़ासकर युवाओं से, कि सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फ़ी लेते वक़्त सावधानी बरतें, और तेज़ गति से वाहन ना चलायें। आपकी ज़िन्दगी देश के लिए और आपके परिवार के लिए बेहद क़ीमती है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 24, 2018
क्या सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली का हिस्सा नहीं है ? पाकिस्तान या बर्मा सरकार ने बनवाया है ?
दिल्ली पुलिस की ट्रैफ़िक कान्स्टबल कहाँ थे ? दो मौत के बाद भी दिल्ली पुलिस की नींद नहीं खुली ।
अब दिल्ली पुलिस युवाओं की मौत का तमाशा देखेगी?
कभी किन्नर का हुड़दंग, कभी ट्रैफ़िक का उल्लंघन ?
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 24, 2018
सिग्नेचर ब्रिज पर लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जताते हुए अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, सभी लोगों खासकर युवाओं से मैं अपील करता हूं कि वे सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी लेते वक्त सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं. आपका जीवन देश और आपके परिजनों के लिए बहुमूल्य है. वहीं आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने इसके लिए दिल्ली सरकार पर ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा, दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस क्या कर रही है. सिग्नेचर ब्रिज पर तेज रफ्तार गाड़ियों की जांच के लिए सिपाही तैनात क्यों नहीं किया गया. क्या यह उनके न्याय क्षेत्र में नहीं आता?