Advertisement

मौजूदा हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में होगी सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच

चंडीगढ़। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि शुभदीप सिंह सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) की हत्या की जांच के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने […]

Advertisement
मौजूदा हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में होगी सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच
  • May 30, 2022 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि शुभदीप सिंह सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) की हत्या की जांच के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। इसके अलावा भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के फैसले की भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

वहीं एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शिमला बाईपास नया गांव चौकी इलाके से हिरासत में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हेमकुंड यात्रा में अपने साथियों के साथ निकला था।

हत्या में मदद करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया

पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है. फिलहाल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मदद करने वाले आरोपियों को देहरादून से पकड़ा गया है. उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया है. वहीं, विपक्षी पार्टियां लगातार मान सरकार और पंजाब पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रही है. इसी बीच सिद्धू मूसावाला के पिता बलकौर सिंह ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर बेटे की हत्या की जांच सीबीआई जांच की मांग भी की. बलकौर सिंह चिट्ठी पर मुख्यमंत्री मान का बयान भी सामने आया है, मान ने कहा है कि गायक की हत्या में शामिल किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा.

इस तरह रची गई थी साज़िश

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने देहरादून से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, सभी को हिरासत में लेकर पंजाब पुलिस रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का सदस्य है. इसमें से शाहरुख गैंगस्टर हाशिम बाबा का गुर्गा है और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ वक्त पहले हाशिम बाबा ने शाहरुख का कांटेक्ट लॉरेंस बिश्नोई से करवाया था, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने शाहरुख को मूसेवाला को मारने की प्लानिंग के बारे में बताया था और पूरा प्लान विधिवत समझाया था. बिश्नोई से बात करने के बाद शाहरुख पंजाब गया था एयर उसने रेकी भी की थी. रेकी करने के बाद जब वह वापस लौटा तो उसने बताया की मूसेवाला के सिक्योरिटी गार्ड के पास एके-47 है तो एके-47 की जरूरत पड़ेगी, लेकिन इससे पहले कि शाहरुख इस पूरे मामले को अंजाम दे पाता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags

articleSection India Congress leader Sidhu Moose Wala Dead Lawrence Bishnoi gangster Goldy Brar Killed Sidhu Moose Police On Sidhu Moose Wala Death Punjab Police On Sidhu Moose Wala Death punjabi singer death Punjabi Singer Death Live sidhu moose wala Sidhu Moose Wala Death Update Sidhu Moose wala murder sidhu moosewala dead sidhu moosewala death who killed Sidhu Moose Wala Why Sidhu Moose Wala Killed कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मौत किसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मारा पंजाबी गायक की मौत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार सिद्धू मूसेवाला का घर सिद्धू मूसेवाला की मौत सिद्धू मूसेवाला की मौत का अपडेट सिद्धू मूसेवाला की मौत पर पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला की हत्या सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सिद्धू मूसेवाला को क्यों मारा सिद्धू मूसेवाला मर्डर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
Advertisement