मानसा। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने केशव और चेतन को बठिंडा से हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक मूसेवाला पर हमला करने वालों को केशव ने हथियार सप्लाई किए थे। हमले से पहले केशव के साथ रेकी करने वाला एक अन्य आरोपी संदीप उर्फ केकड़ा भी था।
केशव गैंगस्टर लाली मौड के ग्रुप का सदस्य है। लाली मौड़ के गोल्डी बराड़ से संबंध होने के कारण केशव को अन्य शूटरों के साथ सिद्धू हत्याकांड में भी शामिल किया गया था। गैंगस्टर मौड़ अपने ग्रुप में केशव पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है। करीब ढाई साल पहले केशव ने लाली मौड़ के साथ मिलकर ललित कुमार नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। केशव ने सिद्धू को मारने के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया वह उसके गिरोह का था।
29 मई को केकड़ा निवासी कालांवाली अपने साथी निक्कू निवासी तख्तमल जिला सिरसा और केशव के साथ मूसा गांव पहुंचा था। तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से गए थे। जहां केकड़ा और निक्कू ने केशव को मूसेवाला के घर से कुछ दूरी पर छोड़ दिया था और खुद मुसेवाला के घर पहुंच गए थे। दोनों ने मूसेवाला के साथ सेल्फी ली और वहां काफी देर तक रुके और जानकारी जुटाई। इसके बाद केकड़ा और निक्कू बाहर आए और केशव को बाइक पर ले गए। इसके बाद केकड़े ने निक्कू और केशव को अपनी बाइक से उतार दिया। दोनों आरोपी कोरोला कार में सवार हुए थे और केकड़ा खुद बाइक पर सवार हो गया था। उसी दिन शाम को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
लॉरेंस से पूछताछ करेगी पुलिस
लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच, दिल्ली पहुंच चुकी है। इससे पहले पुलिस ने सलमान से भी बयान लिया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था ‘उन्हें किसी पर शक होने की कोई वजह नहीं है’। इसके अलावा जब अभिनेता से लॉरेंस बिश्नोई या गोल्डी बरार से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, वह लॉरेंस बिश्नोई को उतना ही जानते हैं जितना कि बाकी लोग. उन्होंने आगे कहा कि वह गोल्डी बरार को जानते ही नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार इस पत्र से पुलिस को एक बड़ा सुराग भी हाथ लगा है। जहां बताया जा रहा है कि धमकी वाले लेटर में G B L B लिखा हुआ था जिसका अर्थ गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से निकाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस बांद्रा बैंडस्टैंड के पास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कुछ ठोस हाथ नहीं लगा है। बहरहाल महाराष्ट्र पुलिस इस समय दोनों गैंग मेंबर्स की डिटेल्स का भी पता लगा रही है।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…