चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली से पंजाब लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत को बढ़ा दिया. जानकारी के मुताबिक अदालत ने बिश्नोई की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई है. पांच दिन के लिए बढ़ा पुलिस […]
चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली से पंजाब लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत को बढ़ा दिया. जानकारी के मुताबिक अदालत ने बिश्नोई की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई है.
लॉरेंस बिश्नोई से चंडीगढ़ के पास खरड़ में अपराध जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी. उसे बुलेट प्रूफ गाड़ी में भारी पुलिस बल के साथ यहां लाया गया था. खबरों के मुताबिक पुलिस ने बिश्नोई की 10 दिन की रिमांड मांगी थी. दिल्ली से लाए जाने के बाद उसे मानसा में एक अदालत में पेश किया गया था, जिसने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.
बता दें कि पिछले सप्ताह जारी एक बयान में कहा गया था कि सिंगर मूसेवाला की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई को एक आरोपी और साजिशकर्ता के तौर पर नामजद किया गया है. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपनी जांच में पाया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को सीमा पार से मंगाया गया था।
दिल्ली पुलिस की टीम ने कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दो मुख्य निशानेबाजों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कशिश उर्फ कुलदीप, प्रियव्रत उर्फ फौजी और केशव कुमार के रूप में हुई है. जिसमें 26 वर्षीय प्रियव्रत को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपियों के पास से पिस्तौल समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया था. पुलिस ने आरोपियों से 50 गोलियां, आठ ग्रेनेड और ग्रेनेड लांचर समेत नौ इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किए थे. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को 4 जुलाई तक हिरासत में भेजा गया है।
29 मई वो काला दिन साबित हुआ जिस दिन पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक होनहार टैलेंट को खोया. एक मां ने अपने 28 साल के नौजवान बेटे को अलविदा कहा. सिद्धू मूसेवाला की मौत ने उनके करीबियों और फैंस को तगड़ा झटका दिया है. सिंगर पर हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली है. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग काफी समय पहले की गई थी. जिसे 29 मई को अंजाम दिया गया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सभी को चौंका दिया. अस्पताल जाते जाते सिद्धू मूसेवाला की सांसें रूक गई थीं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें