Punjab Election Result 2022 नई दिल्ली, Punjab Election Result 2022 पंजाब के नतीजे अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. जहां गायक सिद्धू मूसेवाला अब अपनी मनसा सीट से फिसल चुके हैं. उन्होंने इस सीट से 65 हज़ार के अंतर से हार देखी. जहाँ उनको आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने हार का स्वाद चखाया […]
नई दिल्ली, Punjab Election Result 2022 पंजाब के नतीजे अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. जहां गायक सिद्धू मूसेवाला अब अपनी मनसा सीट से फिसल चुके हैं. उन्होंने इस सीट से 65 हज़ार के अंतर से हार देखी. जहाँ उनको आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने हार का स्वाद चखाया है. दोनों के बीच मतों का अंतर बताता है की कांग्रेस के सिद्धू मूसेवाला मशहूर कलाकार होने के बावजूद भी आम आदमी पार्टी के सामने टिक नहीं सके.
बता दें आम आदमी पार्टी को इन पंजाब विधानसभा चुनावों में भारी जीत देखने को मिली है. जहां कई बड़े-बड़े दिग्गज भी इस चुनाव में आप की झाड़ू से साफ़ होते नज़र आ रहे हैं. अब तक आकड़ों की मानें तो आप के नाम कुल 89 सीटें सामने इसके अलावा कांग्रेस के 20 सीटें सामने आ रही है. वहीँ अकाली दल के खाते में 5 सीटें आने की खबर है. वहीं अन्य के कहते में केवल 1 सीट ही आ पाई है. बीजेपी की बात करें तो यहां केवल 2 सीटों भाजपा का बोलबाला रहा.
साल 2022 में हो रहे पांच राज्यों के चुनावों में उत्तरप्रदेश के बाद पंजाब के नतीजों पर सभी की नज़र तिकी हुई है. इसके पीछे कई कारण हैं. इस किसान आंदोलन, कांग्रेस की अंदरूनी उठापटक से लेकर आम आदमी पार्टी के पंजाब में जमते पैरों ने पंजाब की सियासी भट्टी को इस साल काफी गर्म रखा.
बनते बिगड़ते समीकरणों के कारण भी पंजाब की राजनीती इस समय काफी ख़ास है. सबसे ज़्यादा रोचक मानें जाने वाले प्रदेश उत्तरप्रदेश के चुनावों के बाद सभी नज़रे पंजाब के नतीजों को देख रही है. पिछले चुनावों में कांग्रेस को 10 वर्षों के बाद सत्ता का स्वाद चखने को मिला. जहां कांग्रेस के बाद बाकि पार्टियों को पीछे धकेलते हुए पंजाब की विधानसभा में विपक्ष के तौर पर आम आदमी पार्टी उभरी. इसे एक उपलब्धि के तौर पर ही देखा गया. क्योंकि अब तक जैसे राजनितिक इतिहास पंजाब का रहा उसने किसी और पार्टी को अपने विधानी रण में जगह नहीं दी.
चुनाव परिणाम देखें | LIVE