Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बठिंडा से कांग्रेस बना सकती है उम्मीदवार

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बठिंडा से कांग्रेस बना सकती है उम्मीदवार

अमृतसर/नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें बठिंडा संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. कांग्रेस आलाकमान ने बलकौर को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मना लिया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले बलकौर ने खुद भी अपनी हवेली में […]

Advertisement
(Sidhu Moosewala's father Balkaur Singh will contest Lok Sabha elections)
  • April 4, 2024 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

अमृतसर/नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें बठिंडा संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. कांग्रेस आलाकमान ने बलकौर को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मना लिया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले बलकौर ने खुद भी अपनी हवेली में लोगों से बातचीत करते हुए राजनीति में उतरने की बात कही थी.

बलकौर सिंह ने क्या कहा?

मालूम हो कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने करीब दो महीने पहले अपना राजनीतिक सफर शुरू करने की बात कही थी. उन्होंने अपनी हवेली में मूसेवाला के समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर हम सियासत में आ गए तो फिर लोग कहेंगे कि सिद्धू मूसेवाला के पिता भी राजनीति करते हैं. लेकिन राजनीति करने वाले लोगों और आम व्यक्ति में यही फर्क है कि सीएम बेअंत सिंह को बम से उड़ा दिया गया था और मेरे बेटे की AK-47 से हत्या कर दी गई.

बेटे को इंसाफ दिलाएंगे

बलकौर सिंह ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का पोता सांसद था. उस मामले में साजिश करने वाले लोग भी पकड़ गए और कोर्ट ने उन्हें सजा भी दी. अदालत ने उन्हें जितनी सजा दी, वे उतनी काट चुके हैं, अब तक वे दोगुनी सजा भुगत चुके हैं, लेकिन फिर भी रिहाई नहीं हो रही है. तो फिर हम भी क्यों न राजनीति में आएं और अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए हर कोशिश करें.

मूसेवाला ने भी लड़ा था चुनाव

बता दें कि दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने भी 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने मानसा विधानसभा सीट से बतौर कांग्रेस उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) की लहर के आगे उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. आप प्रत्याशी डॉ. विजय सिंगला ने उन्हें हरा दिया था. चुनाव के कुछ ही महीने बाद 29 मई 2022 को मूसेवाला की मानसा के गांव जवाहरके में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें-

Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला के पिता का पंजाब सरकार पर बड़ा आरोप, CM भगवंत मान से किया ये अनुरोध

Advertisement