Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिन का रिमांड, गैंगस्टर खोलेगा राज?

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिन का रिमांड, गैंगस्टर खोलेगा राज?

चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पुलिस आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए जांच में जुटी हुई है. बता दें कि इस बीच मूसेवाला मर्डर केस में मानसा कोर्ट ने आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. पंजाब पुलिस ने मानसा कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई […]

Advertisement
  • June 15, 2022 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पुलिस आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए जांच में जुटी हुई है. बता दें कि इस बीच मूसेवाला मर्डर केस में मानसा कोर्ट ने आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. पंजाब पुलिस ने मानसा कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई को पेश किया. जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने सुबह करीब 4 बजे गैंगस्टर बिश्नोई को मानसा कोर्ट में पेश किया था।

पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को कड़ी सुरक्षा के घेरे में दिल्ली से पंजाब लेकर गई थी. इस दौरान पंजाब पुलिस ने बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर रखी थी. लॉरेंस बिश्नोई से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ होनी है. मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की पुलिस रिमांड

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में लॉरेंस बिश्नोई को मानसा कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था. मानसा कोर्ट से पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिन की रिमांड मिली है. कोर्ट की इजाजत के बाद शाम करीब 5 बजकर 20 मिनट पर पंजाब पुलिस ने लॉरेंस को गिरफ्तार कर लिया था. शाम 7 बजकर 45 मिनट पर लौरेन्स विश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड पर दिया।

मानसा कोर्ट में हुई पेशी

बता दें कि पंजाब पुलिस रात 8 बजे लॉरेंस बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट से लेकर निकली थी. करीब 8 बजकर 20 मिनट पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए पुलिस पहुंची. करीब 8 बजकर 40 मिनट पर मेडिकल कराने के बाद पंजाब के लिए निकली. करीब रात 11 बजे पुलिस उसे लेकर पानीपत पहुंची. 12.45 पर अम्बाला पार किया और रात 1 बजकर 10 मिनट पर पटियाला के लिए मुड़े. इसके पहले दो बार पंजाब पुलिस का काफिला बीच सड़क पर रुका. मानसा में करीब 3.35 पर पुलिस ने बिश्नोई का मेडिकल करवाया और करीब 4.20 पर मानसा कोर्ट में पेश किया।

अब खोलेगा राज?

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस आज गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी. माना जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस जानने की कोशिश करेगी कि मूसेवाला की हत्या में कौन-कौन लोग शामिल है? हत्या में इस्तेमाल हथियार किसने उपलब्ध कराए? हत्या की पूरी साजिश किसने और कैसे रची गई? हत्या में और कौन-कौन लोग शामिल है?. इन सभी का जवाब पता लगाने की कोशिश करेगी पंजाब पुलिस।

अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था. ट्रांजिट रिमांड को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में कल सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस के शामिल होने के सबूत दिखाए. पटियाला हाउस कोर्ट ने शर्तो के साथ लॉरेंस बिश्नोंई की ट्रांजिट रिमांड दी थी. ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद 2 बुलेट प्रूफ गाड़ी और भारी सिक्योरिटी के साथ लॉरेंस को लेकर पंजाब पुलिस मानसा पहुंची थी. मूसेवाला हत्याकांड में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं इस मामले में 20 आरोपी नामजद हैं।

केंद्र देगा 10 लाख नौकरियां, योगी सरकार UP पुलिस में करेगी 40 हजार भर्तियां

Advertisement