Advertisement

Sidhu Moosewala Last Rites : सिद्धू के परिजन शव लेकर घर पहुंचे, आखिरी बार देखने जुटी भीड़

चण्डीगढ़। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवारजन शव को लेने मानसा सिविल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में सिद्धू मूसेवाला के पार्थिव शरीर को रखा गया था. हॉस्पिटल से आई तस्वीरों में भारी पुलिस बल तैनात नज़र आ रहा था. मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज 12 बजे उनकें गांव में ही किया जाएगा. आखिरी […]

Advertisement
Sidhu Moosewala Last Rites : सिद्धू के परिजन शव लेकर घर पहुंचे, आखिरी बार देखने जुटी भीड़
  • May 31, 2022 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चण्डीगढ़। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवारजन शव को लेने मानसा सिविल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में सिद्धू मूसेवाला के पार्थिव शरीर को रखा गया था. हॉस्पिटल से आई तस्वीरों में भारी पुलिस बल तैनात नज़र आ रहा था. मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज 12 बजे उनकें गांव में ही किया जाएगा.

आखिरी बार सिद्धू को देखने घर पर जुटी भीड़

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीते रविवार शाम को गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश में हलचल मच गई. मूसेवाल की आखिरी झलक देखने के लिए उनके गांव के घर पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. मूसेवाला के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. ताकि भीड़ को काबू किया जा सके.

12 बजे होगा अंतिम संस्कार

मूसेवाला के परिजन सिविल से अस्पताल से शव को मूसा गावं में लेकर आ गए है. सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे उनके गांव मूसा में ही होगा. जिसके चलते पंजाब पुलिस ने भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ पोस्टमॉर्टम

सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमॉर्टम कड़ी सुरक्षा के बीच कल मनसा में हो गया है। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने सिद्धू के शव को परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ कि सिद्धू मूसेवाला को 19 इंजरी हुई थी। साथ ही उनके शरीर से एक बुलेट भी मिली है। डॉक्टरों ने बताया कि मूसेवाला को इंटर्नल इंजरी बहुत हो गई थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है।

अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

मुसेवाला की रविवार को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिद्दू मूसेवाला कांग्रेस नेता भी थे उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। हालांकि विजय सिंगला ने मूसेवाला को मनसा सीट से 63,323 वोट से हरा दिया था।

यह भी पढ़े;

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Advertisement