चंडीगढ़। मशहूर गायक और पंजाब कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये हत्या पंजाब के मानसा जिले में हुई थी। इसके बाद 31 मई को सिद्धू के पैतृक गांव मूसा में गायक का अंतिम संस्कार किया गया। इसी बीच सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें खुलासा हुआ है कि उनके शरीर पर 19 बुलेट इंजरी थी और जख्मी होने के महज 15 मिनट के अंदर ही उनकी मौत हो गई थी।
सिद्धू मूसेवाला की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चला कि गायक के शरीर पर 23 जख्म के निशान थे। उनके किडनी लीवर रीड की हड्डी सहित कई जगह गोली लगी थी। 14:15 के करीब गोली तो मूसे वाला के शरीर के अगले हिस्से में लगी थी। वही चार गोलियां गायक के दाहिने हाथ की कोहनी पर लगी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मूसे वाला के शरीर में 3-5 सेंटीमीटर तक के घाव मिले हैं।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक ज़मीन पर किया गया। उनके अंतिम संस्कार में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए गांव में उनकी अपनी ज़मीन पर मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले तस्वीरें में देखने को मिला कि चाहनों वालों की लाखों की भीड़ उन्हें आखिरी विदाई देने सड़कों पर उतर आई थी। इस दौरान उनके माता-पिता की तस्वीर भी सामने आ गई थी। जहां सिद्दू की माता, चरण कौर और पिता बलकौर सिंह अपने बेटे को अंतिम बार देखते हुए भावुक नज़र आ रहे थे। गौरतलब हैं कि गायक के पिता ने अपनी एफआईआर रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बेटे सिद्धू की हत्या होते हुए देखी थी।
गौरतलब हैं कि गायक सिद्धूमूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हैं।
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…