सिद्धू मूसेवाला केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल

नई दिल्ली, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. वहीं, भाजपा नेता जगजीत सिंह मिल्खा ने सुप्रीम कोर्ट में इस केस की सीबीआई जांच की मांग करते हुए याचिका दाखिल कर दी है. कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया है की पंजाब में इस समय डर का माहौल है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए, पंजाब में जनता के मूल अधिकारों का हनन हो रहा है और आम आदमी की सुरक्षा खतरे में है.

जगजीत सिंह की जनहित याचिका में सिद्धू मूसेवाला की दर्दनाक हत्या पर पंजाब सरकार के खिलाफ सवाल खड़े किए गए हैं.

सीसीटीवी फुटेज बरामद

मूसेवाला हत्याकांड में अब नए खुलासे हुए हैं, जहाँ फतेहाबाद पेट्रोल पंप पर लगे CCTV में कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं. पुलिस की जांच अब इसी दिशा में आगे बढ़ रही है, बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले हरियाणा के फतेहाबाद और पंजाब के सरदूलगढ़ के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप की है, जहाँ ये पूरी घटना हुई. संदिग्ध पेट्रोल पंप पर खड़े दिखाई दे रहे हैं, संदिग्धों ने पहले बोलेरो में ईंधन डलवाया और फिर वहां से निकल गए. पुलिस को आशंका है कि ये वही बोलेरो है, जिसका इस्तेमाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान किया गया था.

पंजाब पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद में देर रात छापेमारी कर 2 आरोपियों को भी पकड़ा है, पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए राजस्थान के सरदारशहर और सीकर में छापेमारी की थी.

वहीं पुलिस की जांच में ये भी सामने आया था कि वारदात के बाद आरोपियों ने गन पॉइंट पर एक ऑल्टो कार छीन ली थी और फरार हो गए थे. हालांकि ये कार भी पुलिस ने बरामद कर ली थी, दरअसल पुलिस को कार एक वीरान इलाके में सड़क से नीचे मिली थी.

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

ARRESTbhagwant mannbrought Boler from Sikarcar from SikarGoldie BrarHanumangaLawrence BishnoiPunjab GovernmentPunjab PolicerajasthanShri Akal Takhtsidhu moose wala deathSidhu Moose wala murdersidhu moose wala songsSohi Boparai Arrested
विज्ञापन