नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कैंसर को लेकर अपने दिए गए बयान को लेकर उन्हें 850 करोड़ का नोटिस भेजा गया है। दरअसल सिद्धू ने दावा किया था कि उनकी पत्नी का कैंसर आयुर्वेदिक तरीके जैसे निम्बू पानी, हल्दी और दालचीनी आदि के सेवन से सही होगा। इसे लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने उन्हें 850 करोड़ का नोटिस भेजा है।
सोसाइटी के संयोजक कुलदीप सोलंकी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी को लेकर दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 40 दिनों में कैंसर की चौथी स्टेज की बीमारी खत्म कर दिया। उनके ऐसा कहने से कई कैंसर मरीज भ्रम में हैं। लोगों का एलोपेथी दवाइयों से यकीन उठ रहा है।
पूर्व क्रिकेटर ने अमृतसर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि उनकी पत्नी ने स्टेज 4 कैंसर को लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करके कैंसर को हराया है। डाइट में सिर्फ कुछ चीजों को शामिल करके सिर्फ 40 दिनों में कैंसर को हराया जा सकता है। सिद्धू ने कहा कि डॉक्टरों ने उनके इलाज की तीसरी स्टेज के दौरान शुरुआत में कहा कि सिर्फ 3-4 फीसदी चांसेज थे बचने के। डॉक्टर ने पूरी तरह से जवाब दे दिया था।
स्टेज-4 कैंसर से जूझती रहीं नवजोत कौर ने कहा कि आयुर्वेद ने उन्हें नवजीवन दिया है। उन्होंने विश्व को एक संदेश दिया कि आयुर्वेद पद्धति से कैंसर जैसे असाध्य रोग का उपचार किया जा सकता है। नवजोत कौर ने बताया कि कच्ची हल्दी, लहसुन, नीम, तुलसी, दाल चीनी, काली मिर्च, लौंग,छोटी इलाचयी, आंवला, चुकंदर, गाजर, अदरक आदि का सेवन करके कैंसर को हरा सकते हैं।
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अप्रैल 2022 में जब वो जेल में बंद थे, तब उनकी पत्नी को कैंसर की पुष्टि हुई। नवजोत की पत्नी ने उन्हें बताया तक नहीं और अकेले ही इस रोग से लड़ती रहीं। जब नवजोत का ऑपरेशन हुआ तब मुझे पूर्व सांसद को पता चला। मुझे पता चला तो सदमे में आ गया था।
फडणवीस का भी पत्ता कटा! बिल्कुल नया चेहरा बनेगा महाराष्ट्र CM, शिंदे-अजित हैरान
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…