मानसा, रविवार को पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या के बाद अब उनके पैतृक गाँव में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस दौरान उनके माता-पिता की तस्वीर भी सामने आ गई है. जहां सिद्धू की माता, चरण कौर और पिता बलकौर सिंह अपने बेटे को अंतिम बार देखते हुए […]
मानसा, रविवार को पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या के बाद अब उनके पैतृक गाँव में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस दौरान उनके माता-पिता की तस्वीर भी सामने आ गई है. जहां सिद्धू की माता, चरण कौर और पिता बलकौर सिंह अपने बेटे को अंतिम बार देखते हुए भावुक नज़र आ रहे हैं. बता दें, गायक के पिता ने अपनी एफआईआर रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बेटे सिद्धू की हत्या होते हुए देखी थी.
सिद्धू मूसेवाला के पार्थिव शरीर को उनके पंसदीदा ट्रैक्टर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट के जगह मूसेवाला के अपनी जमीन पर किया गया.
सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक ज़मीन पर किया गया. जानकारी के अनुसार बताया गया कि उनके अंतिम संस्कार में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए गांव में उनकी अपनी ज़मीन पर मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार से पहले तस्वीरें में देखने को मिला कि चाहनों वालों की लाखों की भीड़ उन्हें आखिरी विदाई देने सड़कों पर उतर आई है.
मुसेवाला की रविवार को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिद्दू मूसेवाला कांग्रेस नेता भी थे उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। हालांकि विजय सिंगला ने मूसेवाला को मनसा सीट से 63,323 वोट से हरा दिया था।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के एक करीबी ने बताया कि उनके पालतू कुत्तों ने दो दिनों से खाना भी नहीं खाया है. आगे कहा कि मूसेवाला खुद उन्हें सुबह और शाम में खाना खिलाया करते थे. ऐसे में उनके आने की उम्मीद में कुत्ते भी भूखे है. उन्होंने कहा मूसेवाला से हर किसी को लगाव था.