नई दिल्ली, पिछले महीने पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या के बाद पुलिस काफी एक्टिव है. जहां अब सिद्धू मूसेवाला पर गोली दागने वाले दो शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हत्या में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत उनका मॉड्यूल हेड को गिरफ़्तार किया है. जहां इन शूटर्स के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद हुए हैं. इस बात की जानकारी दिल्ली की स्पेशल सेल ने दी है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के शूटर्स ने जालंधर में जाकर पता किया था कि सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी के शीशे कितने मिलीमीटर के हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटर्स ने पता किया था कि उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी में पीछे बॉक्स है या नहीं. दरअसल बुलेटप्रूफ गाड़ी जालंधर में तैयार की जाती है और सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी भी वही तैयार हुई थी इसलिए मूसेवाला की हत्या से पहले प्लानिंग के लिए शूटर जालंधर गए थे, और वहां मूसेवाला की हत्या का फुलप्रूफ प्लान बनाया गया था. ये बात दिल्ली पुलिस की जांच में भी सामने आई है और पंजाब पुलिस की SIT की रिपोर्ट्स में भी ये बात सामने आई हैं.
SIT की जांच में ये बात तो पहले ही साफ हो चुकी थी कि जनवरी में शूटर्स सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने गए थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि मूसेवाला के साथ 8 सुरक्षागार्ड है और सबके पास AK-47 है तो बदमाशों ने अपना प्लान बदल दिया, और पूरा नया प्लान बनाया गया. बता दें, पिछले महीने 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जहां इस हमले की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बरार ने ली थी. बिश्नोई गैंग का नाम पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकाने के लिए भी सामने आया था. जहां अभिनेता को जान से मारने की धमकी वाला खत मिला था.
यह भी पढ़ें :
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…