Advertisement

Bharat Jodo Yatra में पहुंचे मूसेवाला के पिता Balkaur Singh

जालंधर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय पंजाब में हैं. आज कांग्रेस की इस यात्रा की शुरुआत जालंधर से होगी. इस यात्रा में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता भी पहुंचे है, इसी बीच राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली इस यात्रा में कदम से कदम मिलाने के लिए मशहूर दिवगंत गायक सिद्धू […]

Advertisement
Bharat Jodo Yatra में पहुंचे मूसेवाला के पिता Balkaur Singh
  • January 15, 2023 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जालंधर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय पंजाब में हैं. आज कांग्रेस की इस यात्रा की शुरुआत जालंधर से होगी. इस यात्रा में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता भी पहुंचे है, इसी बीच राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली इस यात्रा में कदम से कदम मिलाने के लिए मशहूर दिवगंत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी जालंधर पहुंच गए हैं. बता दें, बीते साल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही उनके पिता ने अपने बेटे को न्याय दिलवाना अपने जीवन का मकसद बना लिया है.

राजनीति में रखेंगे कदम

गौरतलब है कि इस यात्रा से उनके राजनीति में आने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. दरअसल पहले भी कई मौकों पर उन्होंने राजनीति में आने के लिहाज से संकेत दिए थे. वह आज तक अपने बेटे के साथ हुए न्याय को लेकर असंतुष्टि जताते रहते हैं. उनके अनुसार सिद्धू मूसेवाला की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आज तक बाहर आज़ाद घूम रहे हैं. उनका कहना है कि उनके बेटे की हत्या जिन्होंने की थी वह केवल भाड़े के आदमी थे असली षड्यंत्र रचने वाले आज तक आज़ाद हैं.

अंतिम पड़ाव पर यात्रा

दूसरी ओर बता दें, भारत जोड़ो यात्रा इस समय अपने आखिरी पड़ाव में हैं. आज इस यात्रा का 131वां दिन है. 7 सितंबर को यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब यह यात्रा ख़त्म होने जा रही है. जहां इसी महीने 30 जनवरी को कश्मीर में एक बड़े इवेंट के साथ इस यात्रा के समाप्त होने की उम्मीद है. इस यात्रा ने एक बार फिर देश भर के कांग्रेस नेताओं में उत्साह भर दिया है. वहीं राहुल गाँधी के साथ भी कई विपक्षी दल कदम से कदम मिलाते नज़र आए. माना जा रहा है कि ये यात्रा आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की भूमिका मजबूत कर सकती है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement