Advertisement

सिद्धार्थनगर सड़क हादसा: पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान, सीएम योगी ने जताया शोक, 8 की हुई थी मौत

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जोगिया थाना क्षेत्र के कट्या गांव के पास शनिवार देर रात बारातों से भरी एक बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा टकराई , इसमें आठ बारातियों की मौत हो गई थी जबकि तीन घायल हो गए। पीएम मोदी ने इन मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। पीएम मोदी […]

Advertisement
सिद्धार्थनगर सड़क हादसा: पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान, सीएम योगी ने जताया शोक, 8 की हुई थी मौत
  • May 22, 2022 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जोगिया थाना क्षेत्र के कट्या गांव के पास शनिवार देर रात बारातों से भरी एक बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा टकराई , इसमें आठ बारातियों की मौत हो गई थी जबकि तीन घायल हो गए। पीएम मोदी ने इन मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान

वहीं इस सड़क हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. पीएमओ द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा,”उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएम मोदी ने PMNRF फंड से 2-2 लाख रूपए का देने की घोषणा की है. वहीं प्रत्येक घायलों को 50 हजार रूपए देने की घोषणा हुई है।

सीएम ने किया ट्वीट

इस पूरी घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश भी दिए हैं। सीएम कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा, “सीएम ने सिद्धार्थनगर में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.”

ऐसे हुआ था हादसा

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बारात शिवनगर दीदाई थाना क्षेत्र के महुवा गांव तक गई थी। देर रात बोलेरो की बारात में चालक समेत 11 लोग खाना खाकर घर लौट रहे थे। वह अभी जोगिया थाना क्षेत्र के कट्या गांव के पास पहुंचे ही थे कि बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गया.

झपकी आने से हुआ हादसा

गांव बोलेरो खम्हरिया निवासी गोरख प्रसाद चला रहा था। सुबह ट्रेन गोरखपुर जाने के लिए बुक थी। इस वजह से वह कार से जल्दी लौटना चाहते थे। झपकी आने के कारण वह सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गए।

इनकी हुई मृत्यु

घटना में गांव महला निवासी 10 वर्षीय सचिन पाल, कृपानाथ पाल, 35 वर्षीय मुकेश पाल पुत्र विभूति पाल, 26 वर्षीय लाला पासवान, 18 वर्षीय शिवसागर यादव पुत्र प्रभु यादव, चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी 19 वर्षीय रवि पासवान पुत्र राजाराम, 25 वर्षीय पिंटू गुप्ता पुत्र शिवपूजन गुप्ता और गौरव मौर्य पुत्र राम सहाय की मौत हो गयी।

यह हुए घायल

48 वर्षीय राम भारत पासवान उर्फ ​​शिव पुत्र तिलक राम पासवान, 40 वर्षीय सुरेश उर्फ ​​चिनाक पुत्र पून्नू लाल पासवान, 18 वर्षीय विक्की पासवान पुत्र अमर पासवान, 20 वर्षीय शुभम पुत्र कल्लू गौंड घायल हो गए। पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement