Advertisement

Karnataka : सिद्धारमैया ने सरकार बनते ही पहला वादा निभाया, गृह लक्ष्मी योजना लागू करने का दिया आदेश

बेंगलुरु : कर्नाटक में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्रदेश की जनता से 5 वादें किए थे. जिसमें आज सीएम सिद्धारमैया ने गृह लक्ष्मी योजना को लागू करने का आदेश […]

Advertisement
Karnataka : सिद्धारमैया ने सरकार बनते ही पहला वादा निभाया, गृह लक्ष्मी योजना लागू करने का दिया आदेश
  • May 20, 2023 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : कर्नाटक में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्रदेश की जनता से 5 वादें किए थे. जिसमें आज सीएम सिद्धारमैया ने गृह लक्ष्मी योजना को लागू करने का आदेश दिया है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीना 2 हजार रुपया दिया जाएगा जिससे परिवार की आय सुधरेगी. सिद्धारमैया ने कहा कि जल्दी ही अन्य योजनाओं को लागू किया जाएगा.

सोमवार को शुरू होगा 3 दिवसीय विधानसभा सत्र

224 विधानसभा सीट वाली कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बना ली है. सिद्धारमैया ने सीएम तो डी के शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वहीं इनके अलावा 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.अब यहां पर सोमवार से 3 दिवसीय विधानसभा सत्र की शुरुआत होने वाली है. 22 मई को शुरु होने वाला ये सत्र 24 मई तक चलेगा.

चुनाव में कांग्रेस को मिला प्रचंड बहुमत

गौरतलब है कि, 13 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रुप में सिद्धारमैया नाम तय किया. इसके बाद देर रात बेंगलुरु में हुई विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया नेता चुन लिए गए.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement