बेंगलुरु। 75 साल के सिद्धारमैया कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. सिद्धारमैया का मुख्यमंत्री के रूप में यह दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले वह साल 2013 से 2018 कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. कुरुबा समाज से आने वाले सिद्धारमैया की गिनती राज्य के सबसे प्रभावशाली नेताओं में होती है. कांग्रेस पार्टी के अंदर उन्हें विधायकों का जबरदस्त समर्थन हासिल हैं, यही वजह है कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपने का फैसला किया है.
सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया. कांग्रेस के सभी बड़े नेता आज शपथ समारोह में मंच पर मौजूद थे, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हैं.
गौरतलब है कि, 13 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रुप में सिद्धारमैया नाम तय किया. इसके बाद देर रात बेंगलुरु में हुई विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया नेता चुन लिए गए.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…