Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिद्धारमैया और शिवकुमार दोपहर 3 बजे दिल्ली से बेंगलुरु रवाना होंगे, शाम को विधायक दल की बैठक में लेंगे हिस्सा

सिद्धारमैया और शिवकुमार दोपहर 3 बजे दिल्ली से बेंगलुरु रवाना होंगे, शाम को विधायक दल की बैठक में लेंगे हिस्सा

बेंगलुरु/नई दिल्ली। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के बाद अब बेंगलुरु में सियासी हलचल बढ़ गई है. आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली आए दोनों दिग्गज नेता- सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार आज दोपहर 3 बजे विशेष विमान से बेंगलुरु रवाना होंगे. बेंगलुरु में वे शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक […]

Advertisement
सिद्धारमैया और शिवकुमार दोपहर 3 बजे दिल्ली से बेंगलुरु रवाना होंगे, शाम को विधायक दल की बैठक में लेंगे हिस्सा
  • May 18, 2023 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु/नई दिल्ली। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के बाद अब बेंगलुरु में सियासी हलचल बढ़ गई है. आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली आए दोनों दिग्गज नेता- सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार आज दोपहर 3 बजे विशेष विमान से बेंगलुरु रवाना होंगे. बेंगलुरु में वे शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे. बता दें कि आज कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया. वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे, उनके साथ डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

आज शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक

आज शाम 7 बजे बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया के नाम पर विधायक मुहर लगा देंगे. अखिल भारतीय केंद्रीय पर्यवेक्षकों को विधायक दल की बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचने को कहा गया है.

20 मई को बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक की नई सरकार का शपथ ग्रहण राज्य की राजधानी बेंगलुरु में 20 मई दोपहर 12:30 बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में हिस्सा लेंगे.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत

गौरतलब है कि, 13 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. बाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने तीनों पर्यवेक्षकों से सभी विधायकों से एक-एक कर बात करने कहा. कांग्रेस विधायकों से वन-टू-वन बात करने के बाद पर्यवेक्षक दिल्ली आए और सोमवार को अपनी रिपोर्ट खड़गे को सौंपी. इसके बाद अब कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम तय किया है.

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Advertisement