Siddaramaiah alleges BJP: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगया है. सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि बीजेपी कांग्रेस के विधायकों को 50 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है. बताते चले कि कर्नाटक में इस समय कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार है.
नई दिल्ली. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने बीजेपी पर विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. सिद्धारमैया ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी राज्य में जेडीएस-कांग्रेस सरकार को बेदखल करना चाहती है. इस कोशिश में बीजेपी कांग्रेस के विधायकों को 50 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है. बताते चले कि हाल ही में कर्नाटक के दो विधायकों ने जेडीएस-कांग्रेस सरकार से अपना सर्मथन वापस ले लिया था. जिसके बाद से राज्य में सियासी दांव-पेंच तेज हो गया है.
कांग्रेसी नेता सिद्धरमैया के अलावा मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कैबिनेट के दो मंत्रियों ने भी बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया. मंत्रियों ने कहा कि बीजेपी गठबंधन के विधायकों को अपने पाले में लेने की कोशिश कर रही है. कर्नाटक सरकार की ओर से लगाए गए इन आरोपों पर बीजेपी ने करारा पटलवार किया है. बीजेपी ने कहा कि गठबंधन सरकार को आरोप लगाने की बजाए प्रशासन पर ध्यान देना चाहिए.
बता दें कि हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता आर अशोक ने दावा किया था कि गठबंधन के 20 से 25 विधायक असंतुष्ट हैं. ये विधायक अपने नेताओं के पहुंच से दूर हो चुके हैं. बीजेपी नेता के इस दावे पर सोमवार को सिद्धारमैया ने कोप्पल में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि भाजपा भ्रम की स्थिति में हैं. वे प्रति विधायक 50 करोड़ रुपये की पेशकश कर रहे हैं. यदि प्रत्येक 20 विधायक को 50 करोड़ मिलेगा तो यह रकम 1000 करोड़ होगी. सिद्धरमैया ने अपने विधायकों पर भरोसा जताते हुए आगे कहा कि यदि उन्हें 100 करोड़ रुपये की पेशकश की जाएगी तो भी वे लोग टस से मस नहीं होंगे.