अपने दमदार अभिनय से सिनेमा जगत में धाक जमाने वाली श्रीदेवी का निधन शनिवार रात दुबई में हो गया. उनके देवर यानी संजय कपूर का कहना है कि खबर सुनकर हम सब सदमे में हैं उन्हें इससे पहले हार्ट अटैक नहीं आया.
मुंबईः बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा श्रीदेवी ने दुबई में कार्डियक अरेस्ट के चलते आखिरी सांस ली. श्रीदेवी की मौत शनिवार को आधीरात में हुई. वे दुबई में मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने कुछ दिन पहले दुबई गई थीं. सूत्रों के मुताबिक श्रीदेवी जुमेरा एमिरेट्स टॉवर होटल में रुकी थी. करीब आधीरात में वह कार्डियक अरेस्ट के चलते बाथरूम में बेहोश हो गईं.
जिसके बाद उन्हें राशिद अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. श्रीदेवी की मौत की खबर को कनफर्म करते हुए बोनी कपूर के भाई संजय कपूर ने द खलीज टाइम्स को बताया कि कल रात 11 बजे उनको हार्ट अटैक आया जब दुबई के होटल में थीं. उन्होंने कहा कि हम इससे सदमे में हैं. श्रीदेवी को इससे पहले भी कभी हार्ट अटैक नहीं आया.
दुबई से भारतीय अंबेसडर नवदीव सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट्स की जांच कर रही है. हम उनके परिवार और लोकल अथॉरिटीस के साथ लगातार संपर्क में हैं. श्रीदेवी का मृत शरीर आज शाम तक चार्टर्ड प्लेन से दुबई से मुंबई लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ..तो इस वजह से दुबई में हो रही है श्रीदेवी के शव की फोरेंसिक जांच
Video: श्रीदेवी के निधन पर फूट-फूट कर रोए सांसद अमर सिंह, बोले- सिनेमा जगत के लिए आज ब्लैक डे
https://youtu.be/0coEtiiATGg