Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • श्रद्धा मर्डर केस: बचपन से गुस्सैल था आफताब? 15 साल पुराने दोस्त ने सुनाई कहानी

श्रद्धा मर्डर केस: बचपन से गुस्सैल था आफताब? 15 साल पुराने दोस्त ने सुनाई कहानी

नई दिल्ली : पुलिस श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. दिल्ली से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तक सर्च ऑपरेशन चल रहा है. वहीं इस केस में आए दिन आफताब को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब आफताब के बचपन के दोस्त निशंक मोदी ने नया खुलासा किया है. जहां आफताब […]

Advertisement
  • November 20, 2022 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पुलिस श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. दिल्ली से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तक सर्च ऑपरेशन चल रहा है. वहीं इस केस में आए दिन आफताब को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब आफताब के बचपन के दोस्त निशंक मोदी ने नया खुलासा किया है. जहां आफताब के बचपन को इस केस से जोड़कर देखा जा रहा है.

नहीं थी गुस्से की आदत

निशंक ने बताया कि वह हैरान है कि आफताब ने इस तरह का कोई अपराध किया. वह आफताब को 15 साल से जानते हैं. दोनों एक साथ स्कूल पढ़ते थे और स्कूल से आने के बाद खेलने जाया करते थे. निशंक ने बताया कि बचपन में आफताब अच्छे स्वभाव का लड़का था जिसे कभी भी गुस्से आदि की समस्या नहीं रही. आफताब के दोस्त ने बताया कि साल 2019 से ही वह घर से बाहर चला गया था और तब से अलग-अलग जगह रहने लगा था. निशंक बताते हैं कि कुछ समय पहले आफताब का परिवार भी कहीं और चला गया था. इसके पीछे उन्होने काम बताया था.

पढ़ाई में अच्छा था आफताब

आफताब के परिजनों ने अपना घर किराए पर दे दिया था. निशंक का कहना था कि आफताब पढ़ाई में अच्छा था और उसने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था. वह कॉल सेंटर में काम करता था. आगे निशंक ने बताया कि ‘मैंने सुना था कि श्रद्धा उसके घर आती-जाती थी लेकिन मैंने कभी उसे देखा नहीं था.’

श्रद्धा के दोस्त ने खोले राज़

श्रद्धा ने बॉयफ्रेंड आफताब के व्यवहार के बारे में लक्ष्मण को बहुत कुछ बताया था, लेकिन, बाद में उसने लक्ष्मण के मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया था. कई दिनों तक लक्ष्मण का संपर्क श्रद्धा से नहीं हो सका था तब उसे शक हुआ कि कुछ तो गलत है इसके बाद उसने श्रद्धा के पिता को सारी बात बताई और फिर ये मामला पुलिस तक पहुंचा, तब जाकर श्रद्धा हत्याकांड का खुलासा हुआ.

लक्ष्मण ने बताया कि श्रद्धा और आफताब का बहुत झगड़ा होता था, एक बार श्रद्धा ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर इस बारे में बताया भी था. उसने लक्ष्मण से कहा कि उसे यहाँ से बचा ले. श्रद्धा ने लक्ष्मण से कहा था कि अगर वो यहां रात भर रही, तो आफताब उसे मार डालेगा. इसके बाद वो सभी दोस्त मिलकर उनके फ्लैट पर पहुंचे और श्रद्धा को बचाया. फिर भी दोस्तों ने आफताब को चेतावनी भी दी थी. तब श्रद्धा के दोस्तों ने आफ़ताब से कहा था अगर उसने फिर से श्रद्धा को परेशान किया, तो वो पुलिस से शिकायत कर देंगे. मगर, श्रद्धा ने ही पुलिस के पास जाने से मना कर दिया और आफताब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने से भी उन्हें रोक लिया.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव


Advertisement