नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस में आज यानी सोमवार (3 अप्रैल) को भी सुनवाई पूरी नहीं हो पाई. जहां वकीलों की हड़ताल की वजह से आज भी कोर्ट में आफताब के आरोपों पर बहस नहीं हो पाई. बता दें, श्रद्धा मर्डर केस में आफताब पर अपनी ही लिवइन गर्लफ्रेंड की निर्मम तरीके से हत्या करने […]
नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस में आज यानी सोमवार (3 अप्रैल) को भी सुनवाई पूरी नहीं हो पाई. जहां वकीलों की हड़ताल की वजह से आज भी कोर्ट में आफताब के आरोपों पर बहस नहीं हो पाई. बता दें, श्रद्धा मर्डर केस में आफताब पर अपनी ही लिवइन गर्लफ्रेंड की निर्मम तरीके से हत्या करने का आरोप है. इसी कड़ी में आफताब को आज भी कोर्ट में पेश किया गया लेकिन आज भी उसके आरोपों पर बहस नहीं हो पाई. इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 6 अप्रैल तय की है जिसपर आरोप तय करने के पहले बहस की जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने साकेत कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए बताया कि सबूतों से यह सामने आया है कि श्रद्धा और आफताब का लिव इन रिलेशनशिप बेहद हिंसक था. आगे पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड मामले की जांच के दौरान पता चला है कि श्रद्धा प्रैक्टो एप के जरिए डॉक्टर से परामर्श ले रही थी.
इस दौरान पुलिस ने श्रद्धा की ऑनलाइन काउंसिलिंग ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग भी कोर्ट में पेश की, जिसमें श्रद्धा ने अपने डॉक्टर से बात-चीत के दौरान कहा कि, वह मुझे तलाश करके मार डालेगा. वहीं एक रिकॉर्डिंग में श्रद्धा ने डॉक्टर से कहा कि एक दिन आफताब ने उसका गला पकड़ लिया. इस बीच वो बेहोश हो गई और वह सांस भी नहीं ले पा रही थी.
खबर के अनुसार, पुलिस ने कोर्ट में साफ बताया है कि उनकी टीम को जांच के समय जितने भी शव के टुकड़े मिले हैं, और खून के निशान जो फ्रिज और कमरे की अलमारी में लगा हुआ मिला वो सभी श्रद्धा के डीएनए से मैच करते हैं. साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब के फ्रिज में मौजूद आरी, पानी, क्लीनर और अगरबत्ती खरीदने के भी प्रमाण मिले हैं. वहीं पुलिस के वकील ने कोर्ट में बताया कि तहकीकात करते समय सबूत मिले हैं कि श्रद्धा के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे.
रोड रेज मामले में बरी होने के बाद राहुल गांधी से बोले नवजोत सिंह सिद्धू- मेरी जिंदगी अब आपकी है
रोड रेज केस: नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गैर इरादतन हत्या के मामले में बरी