नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए सनसनी खेज श्रद्धा हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच आज आफताब के फ्लैट से दिल्ली पुलिस को एक मैप मिला है। पुलिस का दावा है कि इस मैप का इस्तेमाल आफताब श्रद्धा के शव के टुकड़ो को ठिकाने के लिए कर रहा था। इसके साथ ही पुलिस को बाथरूम की टाइल्स पर खून के धब्बे के निशान भी मिले हैं।
बता दें कि इससे पहले आज दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट में पेश किया। जहां पर अदालत ने उसकी पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी में जज के सामने अपना गुनाह कुबूला। आरोपी ने कहा कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की थी। साथ ही आफताब ने कोर्ट से परिवार से मिलने की इजाजत भी मांगी।
बता दें कि आरोपी आफताब लगातार दिल्ली पुलिस को गुमराह कर रहा है। वो किसी सीरियल हत्यारे की तरह जांच कर रही पुलिस टीम को इधर-उधर भटका रहा है। जिसे देखते हुए पुलिस ने बीते 17 नवंबर को कोर्ट से नार्को टेस्ट और बाद में पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मांगी थी। कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद अब आफताब का पहले पॉलीग्राफ टेस्ट होगा, उसके बाद नार्को टेस्ट होगा। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 14 टीमों का गठन किया है। ये टीमें इस पूरे हत्याकांड के सभी पहलुओं की जांच करेगी।
देश को झकझोर देने वाले दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब हर रोज नए खुलासे कर रहा है। दिल्ली पुलिस से पूछताछ में आफताब ने बताया है कि वह श्रद्धा को 18 मई से पहले ही मारने वाला था लेकिन झगड़े के बाद बनी परिस्थिति की वजह से उसने प्लान को आगे बढ़ा दिया।
आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने हत्या वाले दिन यानी 18 मई से सात दिन पहले ही श्रद्धा को मारने की ठान ली थी। श्रद्धा ने उसे किसी और लड़की से बात करते हुए देख लिया था, जिसे लेकर दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद श्रद्धा अचानक इमोशनल हो गई और रोने लगी, इसी वजह से आफताब ने हत्या का प्लान कैंसिल कर दिया था।
पुलिस से पूछताछ में आफताब ने बताया कि वह वेब सीरीज और खासतौर पर क्राइम शोज को देखने का आदी था। इन्हीं शोज को देखकर उसने सीखा कि श्रद्धा को कैसे फैमिली और फ्रेंड्स की नजरों में जिंदा रखा जाए। श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स को आरी से काटकर फ्रिज में सुरक्षित रखने का आइडिया भी आफताब ने क्राइम शोज देखकर सीखा था। खून को साफ करने का तरीका उसने गूगल के जरिए पता किया था।
गौरतलब है कि आफताब और श्रद्धा लिव-इन में रहते थे। 18 मई 2022 को 28 वर्षीय आफताब ने 27 साल की श्रद्धा की हत्या कर दी थी। आफताब ने फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े किए थे। बॉडी से निकला खून सीवेज में बह जाए इसलिए वह शॉवर को चालू रखता था। बॉडी के टुकड़ो को रखने के लिए उसने 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। इसके बाद 18 दिनों तक रोज रात 2 बजे दिल्ली के जंगलों में वह लाश के टुकड़ों को फेंकने जाता था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…