नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को अभी जेल में ही रहना होगा। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आज आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया तो उसने […]
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को अभी जेल में ही रहना होगा। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आज आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया तो उसने अपने लिए कुछ कानून की किताबों की मांग की। वहीं, अदालत ने अधिकारियों को आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराने का निर्देश दिया है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को चार दिन के लिए आफताब की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई थी।
बता दें कि आफ़ताब पर आरोप है कि उसने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी। दोनों 8 मई से दिल्ली के महरौली में फ्लैट में लिव इन में रह रहे थे लेकिन दिल्ली आने से पहले दोनों मुंबई में रहा करते थे। 18 मई को श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े के बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे फिर वो रोज़ एक-एक कर इन टुकड़ों को जंगल में फेंकने जाता था। पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था, आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट हो चुका है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार