Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली से लेकर उप्र-बिहार बारिश की बौछार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल

दिल्ली से लेकर उप्र-बिहार बारिश की बौछार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल

नई दिल्ली: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में इस समय बारिश और बर्फ़बारी हो रही है. जहां पूरे देश के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. इसी कड़ी में रविवार को भी देश भर के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली. खासकर दिल्ली में जहां सोमवार (20 मार्च) को मौसम का मिजाज […]

Advertisement
दिल्ली से लेकर उप्र-बिहार बारिश की बौछार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
  • March 20, 2023 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में इस समय बारिश और बर्फ़बारी हो रही है. जहां पूरे देश के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. इसी कड़ी में रविवार को भी देश भर के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली. खासकर दिल्ली में जहां सोमवार (20 मार्च) को मौसम का मिजाज अचानक बदला और बारिश ने दिल्लीवासियों का दिल एक बार फिर खुश कर दिया. आइए जानते हैं सोमवार को कैसा रहा मौसम का मिजाज.

उत्तर भारत में प्री मॉनसून की दस्तक

बता दें, इस समय दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाके प्री मॉनसून देख रहे हैं. इस दौरान कई राज्यों में बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है. बात करें राजधानी दिल्ली की तो सोमवार (20 मार्च) को भी बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के कई इलाके में इसी तरह आने वाले दो दिन भी बारिश जारी रहेगी. इसके अलावा ओलावृष्टि की भी संभावना होगी.

जानें यूपी-बिहार का मौसम

आने वाले दो दिन भी बिहार समेत उत्तर प्रदेश के लिए काफी सुहावने होने वाले हैं. मौसम विभाग की मानें तो 23 मार्च तक उत्तर प्रदेश की जनता हवा और नमी को महसूस करेगी. अनुमान है की इस दौरान तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा बिहार की बात करें तो सोमवार को भी राज्य में झमाझम बारिश हुई. पिछले कुछ दिनों से राज्य में बेरुखी सुबह देखने को मिल रही थी ऐसे में प्रदेश में मौसम काफी सुहावना हो गया है. पटना के अलावा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, आरा और गया में भी जोरदार बारिश हुई है.

 

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्से शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी हिमालय और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी हलकी गरज के साथ बारिश देखी जा सकती है.

मस्त हुआ दिल्ली का मिजाज

रविवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के कारण अधिकतम तापमान मौसमी औसत से तीन अंक कम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा कि पालम, चिलपीघाट और आयानगर सहित राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि की सूचना है।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement