लखनऊ: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच अयोध्या (फैजाबाद) सीट से सांसद और वरिष्ठ सपा नेता अवधेश प्रसाद ने बीजेपी और सीएम योगी को बड़ा चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में तो सपा की जीत तय है. लेकिन हम 2027 का विधानसभा चुनाव भी जीत रहे हैं. बीजेपी वाले हमें हराकर दिखा दें मैं राजनीत छोड़ दूंगा.
अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा की तरह 2027 का विधानसभा चुनाव भी समाजवादी पार्टी जीतकर यूपी में सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव में 50 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट, जहां पर कुछ दिनों बाद उपचुनाव होना है वो सपा सांसद अवधेश प्रसाद का गढ़ है. अवधेश को सपा ने इस सीट का प्रभारी बनाया है. वे यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. 2012 में इस सीट से जीतकर अवधेश राज्य की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ी. बीजेपी के गोरखनाथ बाबा ने उन्हें मात दी थी. लेकिन इसके बाद 2022 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी सीट फिर से जीत ली. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से वे सांसद बने.
संसद में राहुल-अखिलेश से अकेले भिड़े अनुराग ठाकुर, दोनों को गजब धोया, Video
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…