Advertisement

NCP के दोनों गुटों का आज शक्ति प्रदर्शन, शरद पवार ने विधायकों को जारी किया व्हिप

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुट आज बुधवार शक्ति प्रदर्शन करेंगे। NCP प्रमुख शरद पवार की तरफ से विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया गया है। साथ ही शरद पवार ने विधायकों को खुद फोन भी किया। वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुट NCP के […]

Advertisement
NCP के दोनों गुटों का आज शक्ति प्रदर्शन, शरद पवार ने विधायकों को जारी किया व्हिप
  • July 5, 2023 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुट आज बुधवार शक्ति प्रदर्शन करेंगे। NCP प्रमुख शरद पवार की तरफ से विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया गया है। साथ ही शरद पवार ने विधायकों को खुद फोन भी किया। वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुट NCP के 58 में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है। जिससे शरद पवार गुट आशंकित है।

दोपहर करीब 1 बजे बैठक करेंगे शरद पवार

बता दें कि शरद पवार गुट ने दक्षिण मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में तो अजित पवार गुट ने बांद्रा स्थित एमईटी परिसर में पार्टी विधायकों के साथ प्रदेश, जिला और तालुका स्तर के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। शरद पवार गुट की तरफ से जितेंद्र आव्हाड ने व्हिप जारी कर दिया है। उनका कहना है कि आज बुधवार को शरद पवार ने दोपहर करीब 1 बजे बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी विधायकों का उपस्थित होना आवश्यक है। वहीं, अजित पवार गुट की तरफ से सुनील टाटकारे बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसके लिए शिवाजीराव गरजे ने बैठक बुलाई है।

कानूनी राय ले रहे हैं अजित पवार

दरअसल अजित पवार शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने से उत्पन हुई समस्या से निपटने के लिए कानूनी सलाह भी ले रहे हैं। NCP के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा कि कल सोमवार की रात सतारा से लौटने के बाद अजित पवार मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से निपटने के मद्देनजर कानूनी विशेषज्ञों के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं।

 

Advertisement