Inkhabar logo
Google News
महाकुंभ में अल्पसंख्यकों को न दी जाए दुकान, बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

महाकुंभ में अल्पसंख्यकों को न दी जाए दुकान, बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

नई दिल्ली: महाकुंभ को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यकों के लिए महाकुंभ से प्रवेश वर्जित रखना चाहिए. उन्हें दुकान भी महाकुंभ में नहीं देना चाहिए जो सनातन धर्म के बारे में नहीं जानता हो वो महाकुंभ में दुकान संचालित कैसे कर सकता है?

प्रवेश पर भी लगे रोक

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि अखाड़ा परिषद की मांग बिल्कुल सही है. गैर हिंदुओं को महाकुंभ में दुकान नहीं देना चाहिए और प्रवेश भी रोका जाना चाहिए. उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म के गाने को गुनगुनाया और कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, जब गैर हिंदू राम के काम के नहीं है तो महाकुंभ में उनका क्या काम है. जिनके राम से कोई काम नहीं है तो उन्हें प्रवेश क्यों दिया जाए?

थूक कांड से सबक लेने की जरूरत

बागेश्वर धाम सरकार ने यह भी कहा कि इससे पहले थूक कांड सामने आ चुके हैं. ऐसे में सबक लेने की जरूरत है जिन्हें सनातन धर्म के बारे में जानकारी ना हो वे सनातनी लोगों के बीच बैठकर व्यापार कैसे चला सकते हैं. इसलिए वे महाकुंभ में अखाड़े के फैसले का स्वागत करते हैं.

मेट्रो में लड़की ने सोते हुए यात्री को कुछ इस तरह जगाया, अब कभी सो नहीं पाएगा

Tags

bageshwar dhamdhirendra krishna shastriMaha Kumbh 2024MP NewsPandit Dhirendra Krishna Shastri on Maha Kumbh 2024
विज्ञापन