Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shopping in Train: अब चलती ट्रेन में भी शॉपिंग कर सकेंगे यात्री, जानें कब और किस ट्रेन में मिलेगी यह सुविधा

Shopping in Train: अब चलती ट्रेन में भी शॉपिंग कर सकेंगे यात्री, जानें कब और किस ट्रेन में मिलेगी यह सुविधा

Shopping in Train: एक नई योजना के तहत अब यात्री ट्रेन में शॉपिंग कर सकते हैं. ये सुविधा जनवरी 2019 से शुरू की जाएगी. इसके लिए ट्रेन में सेल्समेन शॉपिंग कार्ट के साथ रहेंगे. सेल्समेन कंपनी की यूनिफॉर्म में होंगे और उनके पास कंपनी आईडी भी होगी. ट्रेन में ये शॉपिंग कैश रूपए देकर की जा सकती है इसके अलावा क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके भी शॉपिंग की जा सकती है.

Advertisement
Shopping in western railway train
  • December 20, 2018 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. पश्चिम रेलवे एक नई योजना के तहत चलती ट्रेन में शॉपिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इस योजना के तहत अब यात्री अपनी यात्रा के दौरान भी शॉपिंग कर सकते हैं. इस योजना के तहत शॉपिंग की सुविधा 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू की जाएगी. इसके लिए रेलवे ने मेसर्स एचबीएन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. ये कॉन्ट्रैक्ट 3.66 करोड़ रुपए का है. शॉपिंग सुविधा के लिए ट्रेन में 1 फुट*3 फुट*3 फुट की अधिकतम डाइमेंशन की शॉपिंग कार्ट होगी. इसके लिए दो सेल्समेन भी रहेंगे. इन दोनों सेल्समेन को कंपनी की यूनिफॉर्म में रहना होगा और साथ में कंपनी का आईडी कार्ड भी रखना होगा.

इस शॉपिंग कार्ट से यात्री रुपए कैश देकर या क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से भी शॉपिंग कर सकता है. यात्रियों को देखने और सामान खरीदने के लिए एक कैटलॉग भी दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी ट्रेनों में ये सुविधा 2019 जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू कर देगी. ये सुविधा 8 चरणों में शुरू की जाएगी. पहले चरण में दो ट्रेनों में शॉपिंग की सुविधा दी जाएगी. इनमें से एक ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस होगी. ये कुल 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू की जाएगी. हर चरण में दो ट्रेनों में योजना शुरू की जाएगी. इसके लिए लाइसेंस फीस तिमाही के आधार पर ली जाएगी.

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘ट्रेन में यात्रियों को सौंदर्य, होम एंड किचन अप्लायंस और फिटनेस का सामान मिलेगा. इसके साथ ही वो एफएमसीजी सामान भी बेच सकते हैं. हालांकि खाने का सामान, तंबाकू, सिगरेट और गुटखा समेत उन सामानों को बेचने की अनुमति नहीं है जो रेलवे और राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित है.’ जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेल्समेन को निर्देश दिए गए हैं कि वो सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक ही सामान बेच सकते हैं.

T-18 Train Delhi to Varanasi: दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी पहली T-18 ट्रेन, 29 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Indian Railway Canceled Train List: कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने 130 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

Tags

Advertisement