मुंबई: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान के घर बाहर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बीते कुछ दिनों में कई अहम खुलासे किए हैं. सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने शूटर्स को पिस्तौल मुहैय्या करवाया था. मुंबई […]
मुंबई: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान के घर बाहर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बीते कुछ दिनों में कई अहम खुलासे किए हैं. सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने शूटर्स को पिस्तौल मुहैय्या करवाया था. मुंबई पुलिस ने इसमें गिरफ्तार किए गए आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. स्थानी कोर्ट ने इन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. फायरिंग की घटना के जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए हैं. इस मामले में शामिल शूटर्स (Shooters) को हथियार मुहैय्या कराने वालों की गिरफ्तारी के बारे में पुलिस कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इन गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर वह जल्द ही मास्टरमाइंड तक पहुंच
जाएंगे.
पुलिस ने कोर्ट में चल रही सुनवाई के समय कहा कि शूटर्स को हथियार उपलब्ध कराने के आरोप में उन्होंने जिन दो आरोपियों सोनी कुमार बिश्वोनई और अनुज थापन नाम के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने 15 मार्च को ही पनवेल में आकर दोनों शूर्टस (Shooters) को पिस्तौल और कारतूस दिया था. शूटर्स के इन दोनों आरोपियों से बातचीत का रिकॉर्ड भी इनके पास मौजूद है.
सुनवाई के दौरान आरोपियों के वकील अजय दुबे ने कहा कि पुलिस जिस फोन की बात कर रही है उसके सिम कार्ड दोनो के नाम पर नहीं हैं. दोनो ने शूटर्स (Shooters) को कोई पिस्तौल नही दी है. पुलिस सिर्फ इन्हें फंसा रही है.जबकि पुलिस का इन दोनों आरोपियो के बारे में कहना है कि यह दोनों लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हैं और आरोपी अनुज थापन पर जबरन वसूली और हत्या की कोशिश के 3 मामले पहले से ही दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- Salman Khan: तापी नदी से बरामद की गई सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में इस्तेमाल हुई पिस्टल