चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने शूटर संतोष जाधव को हिरासत में लिया है. साथ ही हत्याकांड में शामिल एक संदिग्ध जाधव के सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में आज अतिरिक्त महानिदेशक कुलवंत कुमार सारंगल मीडिया को विस्तृत जानकारी दे सकते हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य जाधव को 2021 में पुणे जिले के मंचर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है. वह एक साल से फरार चल रहा था. अधिकारियों ने बताया कि नागनाथ सूर्यवंशी का नाम मूसेवाला हत्याकांड में सामने आया था.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने केशव और चेतन को बठिंडा से हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक मूसेवाला पर हमला करने वालों को केशव ने हथियार सप्लाई किए थे। हमले से पहले केशव के साथ रेकी करने वाला एक अन्य आरोपी संदीप उर्फ केकड़ा भी था।
केशव गैंगस्टर लाली मौड के ग्रुप का सदस्य है। लाली मौड़ के गोल्डी बराड़ से संबंध होने के कारण केशव को अन्य शूटरों के साथ सिद्धू हत्याकांड में भी शामिल किया गया था। गैंगस्टर मौड़ अपने ग्रुप में केशव पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है। करीब ढाई साल पहले केशव ने लाली मौड़ के साथ मिलकर ललित कुमार नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। केशव ने सिद्धू को मारने के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया वह उसके गिरोह का था।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
29 मई को केकड़ा निवासी कालांवाली अपने साथी निक्कू निवासी तख्तमल जिला सिरसा और केशव के साथ मूसा गांव पहुंचा था। तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से गए थे। जहां केकड़ा और निक्कू ने केशव को मूसेवाला के घर से कुछ दूरी पर छोड़ दिया था और खुद मुसेवाला के घर पहुंच गए थे। दोनों ने मूसेवाला के साथ सेल्फी ली और वहां काफी देर तक रुके और जानकारी जुटाई। इसके बाद केकड़ा और निक्कू बाहर आए और केशव को बाइक पर ले गए। इसके बाद केकड़े ने निक्कू और केशव को अपनी बाइक से उतार दिया। दोनों आरोपी कोरोला कार में सवार हुए थे और केकड़ा खुद बाइक पर सवार हो गया था। उसी दिन शाम को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…