नई दिल्ली : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने बड़े ही धूम-धाम से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से शादी की थी. लेकिन अब पूरे 12 साल बाद दोनों तलाक हो गया है. तलाक को लेकर शोएब के एक दोस्त का दावा है कि दोनों अलग हो चुके हैं.
शोएब मालिक की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा रहे उनके एक करीबी ने अब सानिया और शोएब के रिश्तों को लेकर बड़ा दावा किया है. नाम उजागर ना करने की शर्त पर शख्स ने बताया है कि अब दोनों का तलाक हो चुका है. उन्होंने बताया कि इस समय वह दोनों के तलाक की पुष्टि कर सकते हैं इससे ज़्यादा और कुछ नहीं बता सकते हैं. उनका कहना है कि इस समय दोनों अलग रह रहे हैं. जहां शोएब अपना दुबई वाला बंगला छोड़ चुके हैं. बता दें, सानिया मिर्ज़ा और शोएब मालिक की शादी साल 2010 में हुई थी. जहां दोनों ने हैदराबाद में शादी की थी और लाहौर में रिसेप्शन किया था.
देश और धर्म अलग होने की वजह से दोनों की शादी काफी चर्चा में रही. इसके बाद साल 2018 में उनका बेटा इजहान भी हुआ. दोनों के बीच अब तक सब कुछ सही चल रहा था लेकिन हाल ही में सानिया की क्रिप्टिक पोस्ट से दोनों के रिश्तों को लेकर खबरें सामने आने लगी कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. अब बताया जा रहा है कि शोएब पाकिस्तान आ चुके हैं जहां सानिया अभी भी दुबई में रह रही हैं.
तलाक की वजहों पर बात करें तो शोएब मालिक पर सानिया को धोखा देने का आरोप है. दरअसल उनका नाम आयशा के साथ जोड़ा जा रहा है. आयशा एक पाकिस्तानी अभिनेत्री और यूट्यूबर हैं. दोनों ने साल 2021 में एक बोल्ड फोटोशूट करवाया था. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं. जिसके बाद शोएब का एक इंटरव्यू भी वायरल होने लगा. इस इंटरव्यू में शोएब बता रहे हैं कि फोटोशूट के दौरान आयशा ने उनकी काफी मदद की थी.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…