Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर को लेकर ITV के सर्वे में आई चौंकाने वाली बात

अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर को लेकर ITV के सर्वे में आई चौंकाने वाली बात

लखनऊ: अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर को लेकर बार-बार उड़ाने की धमकी मिल रही है. इस बार धमकी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने दी है. इसका एक ऑडियो वायरल होने के बाद योगी सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. राम नगरी में तैनात सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है. अलर्ट के बाद अयोध्या […]

Advertisement
अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर को लेकर ITV के सर्वे में आई चौंकाने वाली बात
  • June 15, 2024 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर को लेकर बार-बार उड़ाने की धमकी मिल रही है. इस बार धमकी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने दी है. इसका एक ऑडियो वायरल होने के बाद योगी सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. राम नगरी में तैनात सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है. अलर्ट के बाद अयोध्या में रामकोट के सभी बैरियरों पर सघन चेकिंग अभियान के साथ जांच शुरू कर दी गई है. रामलला के दर्शन मार्ग पर भी श्रद्धालुओं की निगरानी बढ़ा दी गई है. इसी बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला सामने आया है जो नीचे है.

Q. क्या अयोध्या में राम मंदिर पर आतंकी हमले का ख़तरा मंडरा रहा है?

हाँ-41.00%
नहीं- 50.00%
कह नहीं सकते-9.00%

Q. अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा का ज़िम्मा किस एजेंसी को सौंपा जाना चाहिए?

यूपी पुलिस-33.00%
अर्धसैनिक बल-9.00%
एनएसजी- 9.00%
सेना- 44.00%
कह नहीं सकते – 5.00%

Q. क्या अयोध्या में एनएसजी का हब बनने से श्रद्धालुओं का डर कम होगा?

हाँ- 83.00%
नहीं- 0.00%
कह नहीं सकते- .00%

Q. अयोध्या में राम मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए?

हर आने-जाने वाले की सघन चेकिंग- 49.00%
रेलवे-बस अड्डा, एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी-12.00%
ख़ुफ़िया इनपुट बढ़ाएं- 4.00%
ड्रोन-CCTV से निगरानी-26.00%
स्थानीय लोगों की ट्रेनिंग -4.00%
कह नहीं सकते-5.00%

Also read….

बॉर्डर 2′ की रिलीज डेट का ऐलान, आलिया भट्ट फिर हुईं डीपफेक का शिकार…

Advertisement