Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोएडा में हैरान कर देने वाली घटना, लिफ्ट में दिखा कुत्तों का आतंक; वीडियो वायरल

नोएडा में हैरान कर देने वाली घटना, लिफ्ट में दिखा कुत्तों का आतंक; वीडियो वायरल

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे देखा जा सकता है की लिफ्ट में घुसकर कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया, वीडियो सेक्टर 107 स्थित लोटस 300 सोसायटी का बताया जा रहा है. इसी बीच लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की है.बिना मजल […]

Advertisement
नोएडा में हैरान कर देने वाली घटना, लिफ्ट में दिखा कुत्तों का आतंक; वीडियो वायरल
  • May 8, 2024 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे देखा जा सकता है की लिफ्ट में घुसकर कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया, वीडियो सेक्टर 107 स्थित लोटस 300 सोसायटी का बताया जा रहा है. इसी बीच लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की है.बिना मजल पालतू कुत्तों को सोसायटी में टहलाने पर अंकुश लगाने पर जोर दिया है। 58 सेकंड के वायरल वीडियो में एक बच्ची अकेले लिफ्ट में प्रवेश करती है। थोड़ी देर बाद दरवाजा खुलता है और कुत्ता लिफ्ट में भागकर आता है. उसने लड़की पर हमला कर उसके हाथ-पैर काट दिए.

पूरा मामला

इसी बीच एक आदमी आता है. कुत्ते को डाटते हुए पैर से बाहर निकालता है। दरवाज़ा बंद होने पर लड़की डरी हुई दिखती है। अगर एक पल के लिए भी दरवाज़ा खोला जाए तो लड़की को डर लगता है कि कुत्ता वापस आ जाएगा. उधर, सोसायटी निवासी बच्ची की मां मोनिका अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी शुक्रवार शाम 9 बजे लिफ्ट से टावर नंबर में खेलने जा रही थी। इसी दौरान लिफ्ट खुलते ही कुत्ते ने हमला कर दिया। घटना के बाद बच्ची डरी-सहमी हालत में घर पहुंची और घटना के बारे में बताया.

 

परिजन बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां उसे रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया। डॉग ऑनर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, सेक्ट 39 थाना पुलिस ने इस संबंध में कोई शिकायत मिलने से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें –

Weather Update: चिलचिलाती गर्मी के बीच बारिश से मिलेगी इन राज्यों को राहत, लू की चपेट में एमपी-राजस्थान और कर्नाटक

 

 

Advertisement