नई दिल्ली: कांग्रेस में आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है. पार्टी नेता भक्त चरण दास ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया है कि भले ही कांग्रेस चीफ राहुल गांधी एक परिवार एक टिकट की बात करते हों, लेकर आशंका है कि कई पार्टी नेता अपने परिवार के लिए दो टिकट भी हासिल कर सकते हैं.
तीन सदस्ययी स्क्रीनिंग कमिटी की अगुआई कर रहे दास ने कहा कि पार्टी हाई कमान एक ही परिवार को दो टिकट देने के खिलाफ है, लेकिन यह बात सिर्फ कागजों में ही नजर आती है. दास ने एेसे लोगों के नाम भी बताए, जिन्हें दोबारा टिकट मिल सकता है. कांग्रेस नेता के मुताबिक तेलंगाना में हुजूरनगर और कोडाड में उत्तम कुमार रेड्डी और उनकी पत्नी पद्मावती को फिर से टिकट मिलेगा.
वहीं पैनल के सदस्य जोतिमनी सेन्नीमलाई और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने नेताओं से कहा कि मौजूदा विधायकों और अलग हो चुके या विभिन्न घरों में रह रहे नेताओं पर एक टिकट एक पार्टी का नियम लागू नहीं होगा.एक परिवार एक टिकट नियम केवल उन पर लागू होगा तो परिवार के वरिष्ठ सदस्य के अलावा पहली बार चुनाव लड़ना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर पूर्व सीएलपी नेता के जना रेड्डी मिरयालागुड़ा से अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं. वहीं डीके अरुणा अपनी बेटी के लिए टिकट चाहते हैं.
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…