Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress leader Bhakta Charan Das says One Ticket One Family is on Paper: भक्त चरण दास बोले- बस कागजों में है राहुल गांधी की वन टिकट वन फैमिली वाली बात

Congress leader Bhakta Charan Das says One Ticket One Family is on Paper: भक्त चरण दास बोले- बस कागजों में है राहुल गांधी की वन टिकट वन फैमिली वाली बात

Shocking for Rahul Gandhi, Congress leader says One Ticket One Family is on Paper: भक्त चरण दास कांग्रेस के नेता हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वन टिकट वन फैमिली की बात कही है, लेकिन वह बात सिर्फ कागजी नजर आती हैं, क्योंकि कई नेता अपने परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी टिकट पाने की होड़ में जुटे हैं.

Advertisement
congress, one ticket one party, latest congress news, latest rahul gandhi news, rahul gandhi latest speech, rahul gandhi age, rahul gandhi girlfriends, rahul gandhi wife, sonia gandhi, congress fake, narendra modi vs rahul gandhi, who is will 2019 lok sabha elecitons, india news
  • October 14, 2018 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: कांग्रेस में आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है. पार्टी नेता भक्त चरण दास ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया है कि भले ही कांग्रेस चीफ राहुल गांधी एक परिवार एक टिकट की बात करते हों, लेकर आशंका है कि कई पार्टी नेता अपने परिवार के लिए दो टिकट भी हासिल कर सकते हैं.

तीन सदस्ययी स्क्रीनिंग कमिटी की अगुआई कर रहे दास ने कहा कि पार्टी हाई कमान एक ही परिवार को दो टिकट देने के खिलाफ है, लेकिन यह बात सिर्फ कागजों में ही नजर आती है. दास ने एेसे लोगों के नाम भी बताए, जिन्हें दोबारा टिकट मिल सकता है. कांग्रेस नेता के मुताबिक तेलंगाना में हुजूरनगर और कोडाड में उत्तम कुमार रेड्डी और उनकी पत्नी पद्मावती को फिर से टिकट मिलेगा.

वहीं पैनल के सदस्य जोतिमनी सेन्नीमलाई और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने नेताओं से कहा कि मौजूदा विधायकों और अलग हो चुके या विभिन्न घरों में रह रहे नेताओं पर एक टिकट एक पार्टी का नियम लागू नहीं होगा.एक परिवार एक टिकट नियम केवल उन पर लागू होगा तो परिवार के वरिष्ठ सदस्य के अलावा पहली बार चुनाव लड़ना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर पूर्व सीएलपी नेता के जना रेड्डी मिरयालागुड़ा से अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं. वहीं डीके अरुणा अपनी बेटी के लिए टिकट चाहते हैं.

Shivpal Yadav and Raja Bhaiya gets Mayawati & Akhilesh yadav’s Banglow in UP: शिवपाल यादव का हुआ मायावती का बंगला, अखिलेश यादव के बंगले में रहेंगे राजा भैया !

Sexual Harassment Me Too Allegations LIVE Updates: द वायर के पत्रकार विनोद दुआ पर महिला फिल्म मेकर ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

Tags

Advertisement